पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव  के समय नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने एक व्यंग्य कर गीत गाया था जिसके बोल थे ‘बिहार में का बा.’ इसके बाद काफी लोगों ने नेहा सिंह राठौर को पहचान लिया था. अब एक बार फिर उन्होंने यूपी चुनाव (UP Election 2022) से पहले कुछ ऐसा ही व्यंग्य किया है और योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर तंज कसा है. गाने के बोल में उन्होंने कहा है- ‘यूपी में का बा, बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा.’  


'बिहार में का बा' के बाद अब 'यूपी में का बा' वायरल हो रहा है. नेहा अपने व्यंग्य से जनता की पीड़ा बता रही हैं. गीत की शुरुआत बाबा के दरबार से होती है. 'बाबा के दरबार बा... खत्तम रोजगार बा... हाथरस के निर्णय जोहत लइकी के परिवार बा, कोरोना से लाखन मर गइलन, लाशन से गंगा भर गइलें, टिकठी और कफन नोचत कुकुर और बिलाड़ बा, मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा, किसानन के छाती पर रौगत मोटर कार बा, एक चौकीदार, बोलो के जिम्मेदार बा....' उन्होंने गीत का अंत 'जिंदगी झंड, पर फिर भी घमंड बा!' पंक्ति से किया है.






यह भी पढ़ें- Bihar Weather Report: पछुआ ने बढ़ाई कनकनी, पटना में तीन डिग्री गिरा तापमान, जानें क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी 


रविवार को नेहा ने शेयर किया गाना


नेहा सिंह राठौर ने रविवार की सुबह ट्विटर पर इसे शेयर किया है. वह लाल और पीले रंग की साड़ी पहनी हुई हैं. साथ में टिकुली-बिंदी भी है. गीत में रोजगार के साथ-साथ हाथरस की घटना, कोरोना वायरस के बीच गंगा में तैरती लाशों का जिक्र किया है.


बता दें कि नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर की रहने वाली हैं. 2018 में यूपी के कानपुर से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद संगीत के क्षेत्र में आ गईं और वो अब इन दिनों लोकगीत गा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सोशल मीडिया पर बिहार में का बा से छा गईं. इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ गई.  


यह भी पढ़ें- Bihar News: पप्पू यादव की ‘दहाड़’, कहा- नित्यानंद राय और तेजस्वी को चुल्लू भर पानी में डूब मर जाना चाहिए, जानें पूरा मामला