Watch: साली संग डांस कर रहा था दूल्हा, दुल्हन भी किसी और के साथ हो गई 'सेट', छा गया VIDEO
Viral Video: जयमाला स्टेज पर दूल्हा और साली का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं. इस डांस में एक दूसरे युवक की एंट्री होती है और पूरी कहानी पर ट्विस्ट आ जाती है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जयमाला स्टेज पर दूल्हा डांस करते दिख रहा है. साथ ही दूल्हे के साथ एक लड़की भी डांस करते दिख रही है. कहा जा रहा है कि वो लड़की दूल्हे की साली है. साथ में दोनों के डांस करते देख दुल्हन थोड़ी असहज दिख रही है. इस क्रम में एक युवक स्टेज पर आता है और वो डांस करना शुरू करता ही है तब तक उसके साथ दुल्हन डांस करने लगती है. यह देख भी सभी हल्ला करने लगते हैं.
वहीं, अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह वायरल वीडियो छपरा का है, लेकिन वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.
भोजपुरी गाना पर नजर आ रहे हैं थिरकते
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद सभी लोग हंसते नजर आ रहे हैं और डांस का खूब मजे लेते दिख रहे हैं. वीडियो में कोई भोजपुरी गाना बज रहा है. जिस पर दूल्हा, दूल्हन और साली थिरकते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पूरे वाकये को कुछ लोग मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते भी नजर आ रहे हैं. इस पूरे वाकये के वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दूल्हे को साली के साथ डांस करता देख दुल्हन भी स्टेज पर किसी और के साथ डांस करने लगी 😂😜 pic.twitter.com/ZgF6MB8WtF
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) May 4, 2024
वीडियो देख सोशल मीडिया पर यूजर ले रहे हैं मजे
वहीं, यह वीडियो लोग अब सोशल मीडिया के अलग-अलग अकाउंट पर डाल रहे हैं और मजे ले रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'बहुत अच्छा दीदी'. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'क्राइम पेट्रोल का अगला एपिसोड भी आएगा जल्दी'. कुछ यूजर इस पर मजे ले रहे हैं तो कुछ इसको बुरा कह रहे हैं.
ये भी पढे़ं: 'I LOVE YOU की पढ़ाई करें', नीतीश कुमार के करीबी नेता का 'प्रेम पाठ', श्याम बहादुर ने क्यों कही ये बात?