VIDEO: अश्लील गाने पर नर्तकी का 'छत तोड़' डांस हुआ वायरल, समस्तीपुर में संकुल संसाधन केंद्र की तस्वीर देखिए
Samastipur News: वीडियो ताजपुर स्थित संकुल संसाधन केंद्र का बताया जा रहा है. भोजपुरी के अश्लील गाने पर लड़की डांस कर रही है वहीं नीचे से कुछ ग्रामीण आनंद ले रहे हैं.
समस्तीपुर: बिहार में एक तरफ जहां सरकार राज्य के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई-लिखाई में सुधार को लेकर प्रयासरत है तो वहीं कुछ लोग इस पर पानी फेरने में लगे हैं. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर का है. समस्तीपुर के एक संकुल संसाधन केंद्र की छत पर ग्रामीणों द्वारा अश्लील ऑर्केस्ट्रा नाच करवाया गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो ताजपुर स्थित संकुल संसाधन केंद्र का बताया जा रहा है. जहां केंद्र की छत पर डीजे की धुन पर एक अश्लील भोजपुरी गाने पर युवती डांस करते हुए ग्रामीणों का मनोरंजन कर रही है. वीडियो में युवती एक हालिया रिलीज भोजपुरी के अश्लील गाने पर डांस कर रही है वहीं नीचे से कुछ ग्रामीण आनंद लेते दिख रहे हैं.
छत तोड़ डांस! स्टेज और चौकी डांस के बाद छत वाला डांस.नीचे दर्शक और ऊपर लाइव प्रोग्राम चल रहा है.समस्तीपुर के संकुल संसाधन केंद्र का नजारा है.भोजपुरी गाने पर डांस के लिए नया ठिकाना खोजा गया है. देखकर यहीं कहेंगे कि छत तोड़ डांस है. समस्तीपुर से श्री राजपूत.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/Ze7eAiIy7o
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 5, 2022
छठ पूजा के समय का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो छठ पूजा का बताया जा रहा है. छठ पूजा के मौके पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का ये वीडियो है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जो सवाल सबसे अधिक पूछे जा रहे हैं वह यह है कि आखिरकार किसकी अनुमति से सरकारी भवन की छत पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन करवाया गया? जबकि यह स्कूल जिस जगह पर है, वहां से कुछ ही दूरी पर तमाम सरकारी अधिकारियों के दफ्तर भी हैं.
ऐसे में इस बात की चर्चा सबसे अधिक है कि इस बात की भनक आखिरकार क्यों नहीं लगी? यदि हुई तो कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें भी वायरल वीडियो मोबाFल पर प्राप्त हुआ है. पुलिस अपने स्तर से इसकी जांच में जुटी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Jobs: बिहार में टेक्नीशियन के 500 पदों पर होगी बहाली, 10वीं, 12वीं, ITI पास वाले युवाओं को मौका, वेतन भी बढ़िया