आरा: राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (तेजस) से सफर करने के दौरान अंडरवियर और गंजी में घूमने का फोटो वायरल के बाद जेडीयू के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल नए विवाद में घिर गए हैं. ट्रेन में इस तरह की हरकत के बाद विधायक की काफी किरकिरी हो रही है. अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सामने आया है.  तेजस एक्सप्रेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जेडीयू विधायक गंजी और अंडरवियर में सामने की ओर से आते हैं.


आरपीएफ के जवानों ने कराया शांत 


हालांकि, जैसे ही विधायक अपने बर्थ की ओर आते हैं वो बीच में रुकते हैं और वापस अगले कंपार्टमेंट की तरफ बढ़ते हैं. इसके तुरंत बाद विधायक के बर्थ के पास से तीन-चार लोग निकल कर अगले कंपार्टमेंट की तरफ जाते हैं, जिसके बाद हंगामा शुरू हो जाता है. ट्रेन में बैठे सारे लोग हंगामे की आवाज को सुन कर उस ओर देखने लगते है, जिसके बाद भीड़ लग जाती है. इधर, कुछ ही सेकंड के बाद तेजस एक्सप्रेस में मौजूद आरपीएफ के जवान वहां पहुंचते हैं और मामला शांत कराते हैं. 


 






क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, जेडीयू विधायक द्वारा तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने के दौरान गंजी और अंडरवियर पहनकर घूमने और ऐसा करने से रोकने पर अनुसूचित जाति के यात्री से गाली-गलौज करने का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर पोस्ट ऑफिस मुरगांव निवासी राम कुमार पासवान के बेटे प्रहलाद पासवान ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लिखित आवेदन दिया था, जिसके बाद आरा जीआरपी में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल पर प्राथमिकी दर्ज की है. 


प्राथमिकी अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत दर्ज की गई है. पीड़ित द्वारा विधायक और उनके सहयोगियों पर मारपीट करने, सोने के गहने लूटने, गाली-गलौज करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है.


यह भी पढ़ें -


RJD और JDU में ‘ट्विटर वॉर’, तेजस्वी के सवाल का निखिल मंडल ने दिया जवाब, कहा- हम आपकी तरह नहीं


Bihar News: शक ना हो इसलिए ज्वानिंग के एक साल बाद ड्यूटी पर आया फर्जी सिपाही, DSP ने किया गिरफ्तार