Buxar News: धार्मिक जुलूस में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा वाला तिरंगा बक्सर में लहराया, वीडियो वायरल
Viral Video: बक्सर में धार्मिक जुलूस में तिरंगे के चक्र पर चांद-तारा लगा मिला. मॉडल थाना के पास पाकिस्तानी ध्वज भी लहराया गया. वरिष्ठ अधिवक्ता ने इसे देशद्रोह बताया और कार्रवाई की मांग की.
![Buxar News: धार्मिक जुलूस में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा वाला तिरंगा बक्सर में लहराया, वीडियो वायरल Video of tampering with tricolor during Mohammed Saheb birth anniversary procession in Buxar viral ann Buxar News: धार्मिक जुलूस में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा वाला तिरंगा बक्सर में लहराया, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/94c4e030438460a4ac505f1bcf1dac311726724417698624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Buxar News: छपरा के बाद अब बक्सर से भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मो. साहब के जन्मोत्सव के मौके पर सोमवार को जुलूस के दौरान का है. इस जुलूस में तिंरगा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है शहर के पुरानी कचहरी मस्जिद के पास से गुजर रहे जुलूस में तिरंगे पर चक्र की जगह चांद तारा दिखाई दिया. जिसमें तिरंगे के चक्र को हटाकर चांद तारा लगाया गया था. तिरंगा में चांद-तारा बनाया गया है जो साफ तौर पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक का अपमान है.
यह देशद्रोह का मामला बनता है- वरिष्ठ अधिवक्ता
मिली जानकारी के अनुसार जब यह जुलूस मॉडल थाना के समीप पहुंचा तो वहां भी पाकिस्तानी ध्वज के जैसे झंडा लहराया गया. हालांकि कुछ ही समय में हटा लिया गया. इन झंडों को भ्रामक बनाने के लिए उस पर उर्दू भाषा में लिखा गया था. इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार को जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय गान के साथ छेड़छाड़ करना यह देशद्रोह का मामला बनता है. ऐसे विकृत मानसिकता के लोगों पर कानून और व्यवस्थाओं के साथ उन पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
मामले में सदर एसडीएम का आया बयान
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुझे मीडिया से जानकारी मिली है. इसका अवलोकन किया जा रहा है. जहां तक मुझे जानकारी है नेशनल झंडा के साथ छेड़छाड़ करना कहीं से उचित नहीं है. इस मामले को लेकर आरक्षी अधीक्षक ने किसी पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपे हैं. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस प्रकार का एक वीडियो बिहार के छपरा में भी सामने आया था, जिसमें दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढे़ं: Nawada News: नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे का NDA पर हमला, प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से की ये मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)