बक्सर: शहर के सोहनी पट्टी इलाके में दो दिनों की हुई बरसात की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके निवारण हेतु 20 नंबर वार्ड के तत्कालीन वार्ड पार्षद रंजीत श्रीवास्तव उर्फ नून्हेलाल शुक्रवार सुबह 9:30 बजे सोहनीपट्टी सतिवाडा के समीप स्थित मोबाइल टावर पर जा चढ़े. उनका कहना है पिछले पांच वर्षों से लगातार इन सभी समस्याओं के लिए आवाज उठाता रहा हूं, लेकिन मेरी नगर परिषद ने नहीं सुनी. आज मैं इसी टावर से कूद कर अपनी जान दे दूंगा.
हालांकि, इसकी खबर मिलते ही आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर उन्हें मनाने लगे, लेकिन निवर्तमान वार्ड पार्षद का कहना है नगर परिषद टेक्स लेता है और मैं लोगों की गालियां सुनता हूं. आखिर यह कब तक चलेगा? बता दें कि उनका कार्यकाल कुछ माह पहले ही समाप्त हो गया है. उन्हें मनाने के लिए मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर, पूर्व उप मुख्य पार्षद एवं नगर थानाध्यक्ष भी पहुंचे थे. काफी मान मनोबल करने के बाद उन्हें उतारा गया.
नगर परिषद को नहीं मिला कोई आवेदन
इस मामले में बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि मोबाइल टावर पर चढ़ने की शिकायत प्राप्त हुई थी. वहां सिटी मैनेजर को भेजा गया था. उन्होंने बताया कि कुछ नाली-गली मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनाना था, जो नहीं बनाया गया. इस तरह का कम्पलेन उनके द्वारा किया गया है, लेकिन इस तरह का कोई आवेदन हमें प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही हमसे वह मिले हैं. इस समस्या को लेकर टावर से उन्हें नीचे उतार कर उनकी जो भी शिकायतें होंगी उसे जरूर हल किया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस तरह की कोई भी समस्या होती है तो हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उसपर संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं. पब्लिक पिटिशन डाल सकते हैं, जिसपर हम त्वरित कार्रवाई करते हैं.
ये भी पढ़ें- Valmiki Tiger Reserve: गंडक नदी में मिले 148 घड़ियाल के बच्चे, रखरखाव को 140 किमी लंबा अधिवास क्षेत्र बनाने की पहल
आने वाले बरसात में और भी बदतर होगी स्थिति
वहीं, इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जलजमाव को लेकर सख्त निर्देश जिला अधिकारी ने दिया है. दो-तीन दिन पहले इस विषय पर टास्क दिया जा चुका है. इसके तहत पहले से आकलन करना है कि 1-2 बारिश में किन-किन क्षेत्रों एवं वार्डों में क्या हालात है. इसके तहत प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्य किया जाए. इस मामले पर शीघ्र ही फिर से बैठक की जानी है. फिर इसपर समीक्षा की जाएगी. बहरहाल पिछले दिनों दो दिन के हुए बरसात की वजह से शहर में जल समस्या को लेकर कई जगह पर हालत बदतर है. अगर समय रहते इसका निदान न किया गया तो आने वाले बरसात में स्थिति और भी बदतर होगी.
ये भी पढ़ें- Watch: मुजफ्फरपुर की शिप्रा का सपना है कि IAS बने, उड़ान के लिए हाथों को बना लिया पैर, जानिए पूरी कहानी