VIDEO: पटना में BTSC कैंडिडेट्स पर बरसी पुलिस की लाठी, 4 साल पुरानी बहाली को लेकर प्रदर्शन, हिरासत में छात्र
Patna News: गुरुवार को बीजेपी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. चार साल पहले छह हजार पदों के लिए बहाली निकली थी. सरकार से उसे ही पूरा करने की मांग की जा रही है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को चयनित कनीय अभियंताओं ने जमकर बवाल किया है. कनीय अभियंता बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने बीच मे रोक दिया और जबरन हटाया. कैंडिडेट्स का रिजल्ट चार साल से पेंडिंग है जिसे जारी करने और बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बीजेपी ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ भिड़ंत भी हो गई जिसमें पुलिस ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
6000 पदों की बहाली को लेकर हंगामा
सभी एस्पिरेंट बीजेपी कार्यालय के पास अभियंता भवन में एकत्रित हुए थे. वहां भारी संख्या में पुलिस अभियंता भवन पहुंच गई और उन्हें निकलने नहीं दिया जिसके बाद अभ्यर्थी लोग जबरदस्ती करने लगे. पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को रोक दिया. अभियंताओं का कहना है कि आयोग की ओर से 2019 में कनिया अभियंता जूनियर इंजीनियर के 6000 पदों की बहाली निकली थी. अब चार साल बाद 2022 में रिजल्ट भी आया, लेकिन कुछ ही दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश से बहाली पर रोक लगा दी गई थी. सरकार नए रूप से बहाली लाने की बात कर रही है जिसका विरोध लोग लगातार कर रहे हैं.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसे लेकर पहले भी धरना प्रदर्शन और हंगामा किया गया था. वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस उनको बीजेपी कार्यालय से पटना जंक्शन की ओर ले गई जहां ले जाकर उनको समझाया. छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी बहाली नहीं हो जाती तब तक हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. आज एस्पिरेंट बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू ऑफिस का घेराव करने निकले थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन पर लाठीचार्ज भी की गई है. अभ्यर्थी सबसे पहले बीजेपी ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. उनका प्लान आरजेडी और जेडीयू ऑफिस तक भी जाने का था, लेकिन रास्ते में ही रोक दिया गया. इसमें कुछ हिरासत में भी लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Nalanda Suicide: नालंदा में पंखे से लटकती मिली युवती, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका, कम्पटीशन की कर रही थी तैयारी