VIDEO: पटना में बहन को इंसाफ दिलाने आए दारोगा भाई ने खोया आपा, वर्दी में ही उसकी सास, ननद, भांजी पर चलाए घूसे
Patna News: बुधवार को पटना के महिला थाना के बाहर जमकर बवाल हुआ. दो परिवार आपस में भिड़ पड़े. एक परिवार की बेटी और उसके ससुराल पक्ष के बीच मारपीट हुई.
पटना: राजधानी पटना में महिला थाना के बाहर बुधवार को दो परिवार आपस में उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. इस दौरान बहन को इंसाफ दिलाने आए दारोगा भाई ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों से जमकर मारपीट की. दो परिवार के झगड़े में वर्दी पहने दारोगा ने रोब दिखाते हुए बहन की ननद, सास पर भी घूसे चला दिए. मामला बढ़ता देख गर्दनीबाग थाना की पुलिस पहुंची. दोनों पक्ष के लोगों और दारोगा को लेकर थाना चली गई. मामला दीघा थाना में दर्ज हुआ था जिसे महिला थाना भेजा गया था. वहां तीसरे दिन सुनवाई के बाद ये घटना घटी.
पारिवारिक विवाद को लेकर महिला थाना में मारपीट
बताया जाता है कि दीघा थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा कुमारी ने अपने सास, ससुर देवर और ननद के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दीघा थाना में दर्ज कराई थी. उसे महिला थाना भेज दिया गया. महिला थाना में दो बार सुनवाई के लिए बुलाया गया. आज तीसरा दिन था. महिला थाना में दोनों पक्षों को समझाने की बात कही गई थी. इसमें सीमा के भाई पंकज कुमार जो दिल्ली पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात हैं. वह अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए दरोगा की वर्दी में ही महिला थाना पहुंचे.
वर्दी का रोब! पटना में महिला थाना के बाहर आपस में दो परिवार भिड़ गए..बहन का दारोगा भाई भी वर्दी की रोब में था..बहन के ससुराल वालों पर जमकर लात-घूसे चला दिए..ससुरालवालों पर प्रताड़ना के केस को लेकर सुनवाई चल रही..वीडियो वायरल हो गया..वीडियो-परमानंद सिंह.. Edited By- @Sinhamegha8 pic.twitter.com/eiAZoVb1iT
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 16, 2022
दारोगा भाई ने बहन के ससुरालवालों को घूसों से मारा
थाना पर दोनों ओर से सभी परिवार मौजूद थे. पंकज कुमार सीमा के ससुराल वालों पर वर्दी का रोब दिखाने लगा. इसमें मामला बिगड़ गया और दोनों परिवार के बीच जमकर मारपीट होने लगी. पंकज ने इस दौरान सीमा की भांजी, ननद और सास पर जमकर घूसे चला दिए. दोनों ओर से काफी देर तक मारपीट हुई जिसके बाद गर्दनीबाग थाना की पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को थाना लेकर चली गई.
ससुराल वाले बहू को करते हैं प्रताड़ित
दारोगा पंकज कुमार को भी पुलिस थाना में हिरासत में रखा गया. सीमा के पति शशि कुमार ने बताया कि 2012 में मेरी शादी हुई. तब से मेरी मां, बहन, पिता और भाई पत्नी को प्रताड़ित करते रहे हैं. पहले बच्चा नहीं हो रहा था तो उसके लिए बोला जाता था. जब मेरे दो बेटे हो गए उसके बाद भी मां मेरी पत्नी को प्रताड़ित करती रही. मां मुझे बेदखल करने के लिए भी प्रताड़ित करती है. इसे लेकर थाना में मामला दर्ज है. उसकी सुनवाई चल रही.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan: आनंद मोहन के घर पहुंचे ललन सिंह, जानिए लंबी मुलाकात में कौन कौन रहा साथ, बेटे चेतन ने दी ये जानकारी