पटना: राजधानी पटना में महिला थाना के बाहर बुधवार को दो परिवार आपस में उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. इस दौरान बहन को इंसाफ दिलाने आए दारोगा भाई ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों से जमकर मारपीट की. दो परिवार के झगड़े में वर्दी पहने दारोगा ने रोब दिखाते हुए बहन की ननद, सास पर भी घूसे चला दिए. मामला बढ़ता देख गर्दनीबाग थाना की पुलिस पहुंची. दोनों पक्ष के लोगों और दारोगा को लेकर थाना चली गई. मामला दीघा थाना में दर्ज हुआ था जिसे महिला थाना भेजा गया था. वहां तीसरे दिन सुनवाई के बाद ये घटना घटी.
पारिवारिक विवाद को लेकर महिला थाना में मारपीट
बताया जाता है कि दीघा थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा कुमारी ने अपने सास, ससुर देवर और ननद के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दीघा थाना में दर्ज कराई थी. उसे महिला थाना भेज दिया गया. महिला थाना में दो बार सुनवाई के लिए बुलाया गया. आज तीसरा दिन था. महिला थाना में दोनों पक्षों को समझाने की बात कही गई थी. इसमें सीमा के भाई पंकज कुमार जो दिल्ली पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात हैं. वह अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए दरोगा की वर्दी में ही महिला थाना पहुंचे.
दारोगा भाई ने बहन के ससुरालवालों को घूसों से मारा
थाना पर दोनों ओर से सभी परिवार मौजूद थे. पंकज कुमार सीमा के ससुराल वालों पर वर्दी का रोब दिखाने लगा. इसमें मामला बिगड़ गया और दोनों परिवार के बीच जमकर मारपीट होने लगी. पंकज ने इस दौरान सीमा की भांजी, ननद और सास पर जमकर घूसे चला दिए. दोनों ओर से काफी देर तक मारपीट हुई जिसके बाद गर्दनीबाग थाना की पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को थाना लेकर चली गई.
ससुराल वाले बहू को करते हैं प्रताड़ित
दारोगा पंकज कुमार को भी पुलिस थाना में हिरासत में रखा गया. सीमा के पति शशि कुमार ने बताया कि 2012 में मेरी शादी हुई. तब से मेरी मां, बहन, पिता और भाई पत्नी को प्रताड़ित करते रहे हैं. पहले बच्चा नहीं हो रहा था तो उसके लिए बोला जाता था. जब मेरे दो बेटे हो गए उसके बाद भी मां मेरी पत्नी को प्रताड़ित करती रही. मां मुझे बेदखल करने के लिए भी प्रताड़ित करती है. इसे लेकर थाना में मामला दर्ज है. उसकी सुनवाई चल रही.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan: आनंद मोहन के घर पहुंचे ललन सिंह, जानिए लंबी मुलाकात में कौन कौन रहा साथ, बेटे चेतन ने दी ये जानकारी