बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक कैदी जज के सामने जेली की रोटी लेकर पहुंच गया. शिकायतें इतनी कि सुनकर जज भी चौंक गए. मामला मंगलवार का है जब कैदी बेगूसराय कोर्ट पहुंचा था. वह कोर्ट में पेशी के दौरान झोले में जेल की रोटी भी लेकर पहुंचा था. कैदी जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के हामोडीह का रहने वाला रामजप्पो यादव है. जेल की रोटी दिखाने के साथ ही रामजप्पो यादव ने खाने की समस्याओं को बताया. कहा कि रोटी जली हुई होती है. इसे जानवर भी नहीं खा पाएगा. उसने कहा कि विश्वास नहीं होता तो चलकर देख सकते हैं. तीन बजे खाना मिलता है.






यह भी पढ़ें - Threat to Giriraj Singh: जिहादियों के निशाने पर हैं BJP के नेता! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिल गई धमकी


वहीं, इस मामले में सवाल पूछा गया कि आखिर जेल से रोटी बाहर कैसे आई? इसको लेकर कोर्ट हाजत में डीएलएसए के सचिव ने कोर्ट हाजत प्रभारी से पूछा कि कैदी के पास रोटी कैसे आई? इस पर हाजत प्रभारी ने कहा कि जूनियर वकील ने मुलाकात के दौरान कैदी को खाने के लिए रोटी दी थी. इस पर कैदी ने जज से मैं खुद जेल में मिली रोटी को पेपर में लपेट कर झोले में रखकर लाया हूं.


परिवाद पर हो रही कोर्ट में सुनवाई


आपको बता दें कि आरोपित रामजप्पो यादव का मंगलवार को एडीजे-5 में तारीख थी. वह उसी तारीख पर जेल से न्यायालय लाया गया था. आरोपित रामजप्पो यादव के बेटे चंदन कुमार ने जेल में घटिया खाना एवं समुचित इलाज नहीं मिलने को लेकर सीजेएम न्यायालय में जेल अधीक्षक समेत कई जेल कर्मियों पर परिवाद पत्र (1259/ 2022) दाखिल किया है जिस पर सुनवाई चल रही है. इस खाने की शिकायत के मामले में यह भी कहा जा रहा है कि मंगलवार को जांच भी हुई है. मंडलकारा भी गए और कोर्ट हाजत में कैदी रामजप्पो से पूछताछ भी की. उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.


यह भी पढ़ें - Bihar Terror Module: आतंकी मामले में ED करेगी जांच, इस्लामिक देशों से फंडिंग की बात आई, मरगूब से फिर पूछताछ शुरू