मोतिहारी: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था. इस मामले में 26 लोगों को नामजद किया गया है. इसके तार मोतिहारी से भी जुड़ गए हैं. इन 26 नामजद लोगों में मोतिहारी के चकिया के रहने वाले रियाज और उस्मान का भी नाम शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. ये लोग पीएफआई से जुड़े लोगों को ट्रेनिंग देते थे जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लाठी चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है.


रियाज उर्फ बबलू के पास इस संगठन के कई महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी थी. यह कई देश विरोधी कार्यों में संलिप्त रहा है. इस पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं. कहा जा रहा है कि रियाज दो साल पहले तक मुजफ्फरपुर से थोक भाव में बिस्किट लाकर चकिया में उसकी सप्लाई करता था. वर्ष 2003 से लेकर 2024 तक पीएफआई को बिहार में संगठन विस्तार करना था. बताया जाता है कि रियाज उर्फ बबलू पर बिहार में कई जगहों पर मुकदमे दर्ज हैं. चकिया में हुए भारी उपद्रव का वो मुख्य अभियुक्त भी रहा है. 






यह भी पढ़ें- Anant Singh की कमी को पूरा करेंगी नीलम देवी? मोकामा विधानसभा सीट से लड़ेंगी उपचुनाव, तेजस्वी ने दी हरी झंडी!


फिलहाल इस मामले में नहीं बोल रहा कोई अधिकारी


इधर, छापेमारी और रियाज के बारे में कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहा है. बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ में 11 जुलाई को हुए टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था. इसी मामले में मोतिहारी के चकिया के कुंअवा गांव के रियाज तक तार पहुंचा है. वह पीएफआई का राज्य व राष्ट्रीय स्तर का सक्रिय सदस्य है. चकिया में पीएफआई के विस्तार में रियाज की भूमिका बताई जा रही है. फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: लालू प्रसाद यादव उठ-बैठ रहे हैं... VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने AIIMS में की मुलाकात