पटना: बिहार में नीतीश कुमार की यात्रा पर केवल विपक्ष नहीं महागठबंधन दल में आरजेडी के भी कुछ विधायक हमलावर हैं. आरजेडी की ओर से लगातार नीतीश पर जुबानी हमला बोला जा रहा. सोमवार को आरजेडी विधायक विजय मंडल ने पूर्व मंत्री जिवेश कुमार के साथ मिलकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार निकले तो समाधान के लिए हैं. अब कितना समाधान होगा ये तो वक्त ही बताएगा. बिजेपी से पूर्व मंत्री जीवेश कुमार को अपनी दिल की बात कहते हुए कह रहे कि बिहार में सत्ता निरंकुश है. बीते 17 सालों में क्या किया जो अब नीतीश समाधान यात्रा पर जा रहे.


बिहार में नीतीश कुमार ने अब तक क्या किया?


वीडियो में देख सकते कैसे विजय मंडल बीजेपी के मंत्री से अपनी दिल की बात कह रहे हैं. कह रहे कि मंत्री जी लोहिया ने कहा था कि रोटी और सत्ता को बदलते रहो. रोटी जल जाएगा और सत्ता निरंकुश हो जाएगा. आज सत्ता निरंकुश है. कहीं भी ब्लॉक में चले जाइए क्या सही है. एक बीडीओ और सीओ सही नहीं मिलेंगे. इस दौरान दोनों तू तू मैं मैं करते नजर आए. विजय मंडल बीजेपी आरजेडी जिम्मेदार है. दोनों मिलकर नीतीश कुमार पर हमला कर रहे.



विजय मंडल मे कहा कि बिहार में सड़कों का जाल रघुवंश बाबू ने बिछाया. बिजली यूपीए वन की देन है. इसकी उपलब्धि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली. नीतीश कुमार अपनी यात्रा में अधिकारियों पर लगाम लगाएं. सचिवालय से लेकर प्रखंड भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. नीतीश कुमार किस समाधान के लिए निकले हैं. किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. बिहार में सबसे गरीब किसान हैं और किसान की ओर सरकार का कोई ध्यान ही नहीं हैं. आज बिहार में सत्ता निरंकुश है. बिहार के किसी ब्लॉक में चले जाइए हकीकत की जानकारी मिल जाएगी. 


नीतीश की यात्रा पर हमला


आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह भी नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते नजर आते हैं. बीजेपी ने भी ये सवाल किया है कि नीतीश ने बीते 16 से 17 सालों में कितना समाधान किया है. इस समाधान यात्रा से क्यो कर लेंगे. आरजेडी के कई विधायक महागठबंधन दल से मुख्यमंत्री नीतीश पर जमकर निशाना साधते हैं. उनका साफ कहना है कि अब तक नीतीश कुमार ने बिहार में कोई विकास नहीं किया है. बता दें कि नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का सोमवार को पांचवा दिन है. ये यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री बिहार के कई क्षेत्रों में जाकर जनता से बात करेंगे. साथ ही विकास कार्यों का जायजा लेंगे.


यह भी पढ़ें- ओम श्री परमात्मने नमः तेज प्रताप की गोद में बैठे बच्चे ने बिना रुके गाया श्लोक, तारीफ में मंत्री ने कह दी ये बात