VIDEO: बिहार के ये कैसे अधिकारी! बगल में बैठे थे SDO, डीसीएलआर ने शख्स को मारने के लिए निकाला लिया जूता
Sitamarhi Viral Video: वायरल वीडियो जिले के पुपरी अनुमंडल स्थित एसडीओ नवीन कुमार के कार्यालय का है. मामला दाखिल-खारिज से जुड़े एक विवाद को लेकर बताया जा रहा है.
![VIDEO: बिहार के ये कैसे अधिकारी! बगल में बैठे थे SDO, डीसीएलआर ने शख्स को मारने के लिए निकाला लिया जूता VIDEO: SDO was sitting beside and DCLR took out shoe to beaten up man in Sitamarhi Video Viral ann VIDEO: बिहार के ये कैसे अधिकारी! बगल में बैठे थे SDO, डीसीएलआर ने शख्स को मारने के लिए निकाला लिया जूता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/1d577d9dbaa3f01e1fe3b9b41e3e4a951665565075409169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपके मन में अधिकारियों को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगेंगे. वायरल वीडियो जिले के पुपरी अनुमंडल स्थित एसडीओ नवीन कुमार के कार्यालय का है. बगल में एसडीओ बैठे थे. इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि स्थानीय डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने एक शख्स को मारने के लिए जूता तक निकाल लिया.
वीडियो में जिस शख्स पर डीसीएलआर भड़के हैं वो एक गैस एजेंसी का संचालक है. उसे ही उन्होंने मारने की नीयत से गुस्से में जूता निकाला. हालांकि आसपास खड़े लोगों ने बीच-बचाव किया. डीसीएलआर ने इस दौरान गाली भी दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हद तो यह है कि डीसीएलआर ने एजेंसी के संचालक सुशील कुमार चौधरी को देख लेने तक की धमकी दे डाली है.
बिहार में अधिकारी जूता भी खोलते हैं: वायरल वीडियो सीतामढ़ी के पुपरी अनुमंडल स्थित एसडीओ नवीन कुमार के कार्यालय का है. जूता निकालने वाले अधिकारी डीसीएलआर ललित कुमार सिंह हैं. pic.twitter.com/k8yTQ34hZc
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) October 12, 2022
यह भी पढ़ें- Kartik Singh News: पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह के मामले में आज दानापुर कोर्ट में सुनवाई, फैसले पर टिकीं नजरें
दाखिल-खारिज को लेकर बताया जा रहा विवाद
घटना के पीछे की वजह बताई जा रही है कि गैस एजेंसी के मालिक और डीसीएलआर के बीच दाखिल-खारिज से जुड़ा एक विवाद है. इसी विवाद को सुलझाने के लिए एसडीओ ने बीते मंगलवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में बैठक बुलाई थी. इसमें दोनों पक्ष शामिल हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर डीसीएलआर एजेंसी संचालक पर भड़क गए. यह सब एसडीओ की मौजूदगी में हुआ.
एजेंसी के संचालक सुशील कुमार चौधरी का दावा है कि इस मामले में उनसे अवैध वसूली की गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने डीएम एवं अन्य से की थी. इस मामले में एसपी के निर्देश पर अंचलाधिकारी पर मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल घटना का ये वीडियो वायरल है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार बोले- अमित शाह ने 20 साल पहले ही शुरू की राजनीति, ई सब को कुछ पता है...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)