VIDEO: गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच दौड़ गया थानेदार, हथियार के साथ 2 लोग पकड़े गए, ग्रामीण बोले- बिहार पुलिस जिंदाबाद
नालंदा के वेना थाना क्षेत्र के पोराजित गांव में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई थी. दोनों पक्ष के लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस बीच गांव के लोग घर में दुबक गए थे. पुलिस पहुंची तब जाकर सब शांत हुआ.
![VIDEO: गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच दौड़ गया थानेदार, हथियार के साथ 2 लोग पकड़े गए, ग्रामीण बोले- बिहार पुलिस जिंदाबाद VIDEO: SHO caught two criminals with weapons and bullets, proudly said villagers - Bihar Police Zindabad ann VIDEO: गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच दौड़ गया थानेदार, हथियार के साथ 2 लोग पकड़े गए, ग्रामीण बोले- बिहार पुलिस जिंदाबाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/334312c3fd1a03e2218499b5b9e929c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदाः बिहार में एक ओर पुलिस की कार्यशैली से लोग नाराज रहते हैं तो वहीं शुक्रवार की शाम नालंदा के वेना थाना की पुलिस को देखकर लोग जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे लेकिन सूचना देने पर पुलिस गांव पहुंची और त्वरित कार्रवाई की जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है. इसको लेकर जाबांज थानेदार की हर तरफ चर्चा हो रही है.
दरअसल, वेना थाना क्षेत्र के पोराजित गांव में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. दोनों पक्ष के लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इसके बाद भगदड़ मच गई. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. फायरिंग के बीच पुलिस ने खदेड़कर दो लोगों को हथियार-कारतूस के साथ पकड़ लिया. थानेदार की त्वरित कार्रवाई से खुश होकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है. इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया.
यहां के हम सिंघम!एक तरफ पटना के सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता का वीडियो देखिए और ये हैं नालंदा के वेना थाना के थानेदार. इन्होंने गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच खदेड़कर हथियार,कारतूस और खोखा के साथ 2 लोगों को पकड़ा है.ग्रामीण खुश हैं.पुलिस जिंदाबाद के नारा लगा रहे हैं.अमितेश की रिपोर्ट pic.twitter.com/9FlTTyhyy1
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 2, 2022
यह भी पढ़ें- पटना का 'चाबुक' वाला थानेदार! सीपी गुप्ता का फिर आया 'बदतमीजी' करने वाला VIDEO, पिछली बार दे दी गई थी क्लीन चिट
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि जालंधर यादव से दूसरे पक्ष के लोगों का पंचायत चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर दोनों के समर्थक गोलीबारी करने लगे. फायरिंग से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. लोग गोली से बचने के लिए अपने-अपने घरों में दुबक गए. घटना की सूचना पाकर वेना थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव दलबल के साथ गांव पहुंचे.
इस मामले में वेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैजू यादव के पुत्र रविंद्र यादव और गंगा विष्णु यादव के पुत्र सुखदेव यादव को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, नौ कारतूस, छह खोखा बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नहीं... ये तो ‘धनकुबेर’ है, निगरानी की टीम ने मारा छापा तो फटी रह गईं आंखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)