VIDEO: कैमरे पर जोर-जोर से रोईं हिना शहाब, कहा- पहले मांग उजड़ गई अब कोख उजड़ जाएगा, जानें क्या है पूरा मामला
चार अप्रैल 2022 की रात निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार रईस खान पर एके-47 से जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में रईस खान ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.
सिवान: बिहार के सिवान जिले के सांसद रह चुके और दिवंगत मो. शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) की आंखों में गुरुवार को आंसू छलक पड़े. उन्होंने आंचल फैलाकर सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. हिना शहाब ने सरकार और प्रशासन से यह कहा कि उनके बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) को गलत केस में फंसाया गया है. हमें न्याय चाहिए, नहीं तो आपलोग चाहेंगे तो हम सिवान छोड़कर चले जाएंगे.
रईस खान ने दर्ज कराई है नामजद प्राथमिकी
एमएलसी चुनाव के दिन चार अप्रैल की रात करीब 10 बजे सिवान के महुवल गांव के पास निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार रईस खान (Rais Khan) पर एके-47 से जानलेवा हमला किया गया था. इसमें रईस खान बाल-बाल बच गया था, लेकिन रास्ते में जा रहे एक बाराती विनोद यादव की मौत हो गई थी. घटना में चार लोग घायल भी हो गए थे. इस मामले में रईस खान ने मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत कुल आठ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.
‘वियोग’ का दर्द! मांग उजड़ जाए... गोद उजड़ जाए तो क्या करुंगी? यह कह रो उठीं हिना शहाब.बेटे को फंसाए जाने की बात कहने के बाद भर आया दिल...एमएलसी चुनाव के दिन निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान पर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग हुई थी.इसमें शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत 8 लोगों पर FIR हुआ है. pic.twitter.com/KQp24PK4kd
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 7, 2022
यह भी पढ़ें- Fodder Scam: चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, वकील ने दिया है 17 बीमारियों का हवाला
हिना शहाब ने की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग
ओसामा पर हुई एफआईआर के बाद हिना शहाब के आंसू छलक आए. हिना शहाब ने आगे कहा कि मेरी मांग उजड़ गई, अब कोख भी उजड़ जाए तो मैं अब यहां रह कर क्या करूंगी? हिना शहाब ने यह बातें गुरुवार की दोपहर नया किला स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. हिना ने कहा कि जो रईस खान ने नामजद केस ओसामा पर किया है उसकी किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जाए.