पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने घर के ऊपर से प्लेन के आने-जाने से परेशान हैं. फ्लाइट दिन-रात उनके आवास के ऊपर से आती-जाती है जिसकी आवाज से वह परेशान हो गए हैं. तेज प्रताप ने कहा कि दिन-रात इसकी आवाज उन्हें सुनने को मिलती है. जब घर के ऊपर से प्लेन जाता है तो उनका दिमाग खराब हो जाता है. कहा कि हम लोगों को तो आदत हो गई है, लेकिन कोई नया इंसान हमारे यहां आएगा तो दिन-रात प्लेन की तेज आवाज सुनकर शॉक हो जाएगा. वीडियो बनाने के दौरान तेज प्रताप यादव ने यह सारी बातें कहीं.


15 मिनट 44 सेकेंड का है पूरा वीडियो


लालू यादव के लाल तेज प्रताप यादव अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वह ब्लॉग और रील्स बनाते हैं जिससे सुर्खियों में छाए रहते हैं. रविवार की रात उन्होंने ट्विटर पर उन्होंने अपने ब्लॉग का लिंक शेयर किया. इस लिंक में उन्होंने जिस वीडियो को पोस्ट किया है उसमें प्लेन की आवाज आ गई जिससे वह परेशान दिखे. वीडियो में खुद इस बात का वह जिक्र भी कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में तेज प्रताप अपने आवास का भ्रमण करवा रहे हैं. घर के आसपास की एक-एक चीज से जनता को रूबरू करवा रहे हैं. उनका यह वीडियो कुल 15 मिनट 44 सेकेंड का है. इस वीडियो में घर में जो भी तेज प्रताप की सेवा करते हैं वह उनसे भी परिचय करवा रहे हैं. साथ ही घर के प्रांगण के बारे में भी बता रहे हैं. तेज प्रताप अपने ब्लॉग में पहले भी इस तरह के कई वीडियो बना चुके हैं.



अक्सर सुर्खियों में रहते हैं तेज प्रताप


बता दें कि हाल ही में तेज प्रताप यादव सुर्खियों में रहे थे जब बीते शनिवार की रात पटना के आईजीआईएमएस में उनकी कार को एक शराबी ने टक्कर मार दी थी. मंत्री ने तुरंत उसको गिरफ्तार करवाया. इसके अलावा भी कई मामलों को लेकर तेज प्रताप सुर्खियां बटोरते रहते हैं. उनके वीडियो और रील्स भी सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. तेज प्रताप यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. इसके साथ ही वह बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री भी हैं.


यह भी पढ़ें- 'बेच देंगे क्वेश्चन पेपर बाजार में, भरिए ना फॉर्म बिहार में'! सोशल मीडिया पर घिरी नीतीश सरकार, BJP ने ली चुटकी