VIDEO: पीएम मोदी की सलाह का असर! देखिए कैसे 'कसरत' कर रहे हैं तेजस्वी, कभी लालू प्रसाद यादव चलाते थे ये जीप
Tejashwi Yadav Lose Weight: वीडियो में तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पुरानी जीप को धक्का दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले क्रिकेट खेलते हुए वीडियो आया था.
पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सलाह को अमल करने में जुटे हैं. उन्होंने फिटनेस पर पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया है. कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. वहीं अब आरजेडी के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक और वीडियो शेयर किया गया जिसमें वो एक बार फिर कसरत करते दिख रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पुरानी जीप को धक्का दे रहे हैं. जीप को हाथ से आगे-पीछे कर रहे हैं.
वीडियो को शेयर कर लिखा गया है- "उसे गुमां है कि हमारी उड़ान कुछ कम है हमें यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है. " इसके पहले क्रिकेट खेलते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा था, "जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए. जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते है. काफी लंबे अर्से बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाया. यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गौरक्षक और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों एवं आपको हिट और बॉल आउट करने के लिए उत्सुक हों."
उसे गुमाँ है कि हमारी उड़ान कुछ कम है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 25, 2022
हमें यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।
pic.twitter.com/wFLapFHl19
यह भी पढ़ें- Mokama By-Election: बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ में VIP की नजर, मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा एलान
हाल ही में लालू ने चलाई थी ये जीप
बता दें कि जिस जीप को तेजस्वी यादव आगे-पीछे धकेल रहे हैं वो जीप लालू प्रसाद यादव कभी चलाते थे. नवंबर 2021 में इस जीप को लालू प्रसाद यादव ने पटना में चलाया था और वीडियो को भी शेयर किया था. लालू यादव चिड़ियाघर तक जाना चाहते थे लेकिन उसके पहले ही उनसे वापस मोड़ लेने के लिए कहा गया था. लालू यादव ने वीडियो को खुद ही ट्विटर पर शेयर किया था.
आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 24, 2021
इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है।
आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे। pic.twitter.com/G6x3JrCNlO
कई नेता कर चुके हैं इस जीप की सवारी
लालू यादव की यह सबसे पहली जीप है जिसे उन्होंने खरीदा था. जब कभी जीप खराब होती थी तो इसे बनवाने के लिए लालू यादव पटना के ही एक गैरेज में जाते थे. इस गैरेज में मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचते थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी, शरद यादव समेत कई बड़े नेता सवारी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- President Draupadi Murmu Oath: द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश कुमार