पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सलाह पर अमल करते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर दिया है. इसको लेकर रविवार को तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, सहित सभी सहयोगियों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान वो बॉल को हिट करते देखे जा रहे हैं.


क्रिकेट खेलते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, "जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए. जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं, उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते है. काफी लंबे अर्से बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाया. यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गौरक्षक और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों एवं आपको हिट और बॉल आउट करने के लिए उत्सुक हों."


ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: NDA की बैठक में जाते समय काफी जल्दी में दिखें चिराग पासवान, राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग


प्रधानमंत्री मोदी ने RJD नेता को दी थी वजन कम करने की सलाह


बता दें कि हाल ही संपन्न हुए बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी पटना आए हुए थे. प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. जब कार्यक्रम का समापन हुआ तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत मंच पर मौजूद अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदा करने के लिए उनके साथ आ रहे थे. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव को कुछ ऐसा कह दिया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना वजन कम करने की सलाह दे डाली. प्रधानमंत्री के इस सलाह पर वह भी मुस्कुराने लगे और उनके साथ ही चलते रहे.


4 साल IPL टीम का भी रहे हिस्सा


गौरतलब है कि राजनीति में आने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते थे. वो साल 2008 से 2012 तक चार साल आईपीएल टीम का भी हिस्सा रहे हैं. तेजस्वी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रह चुके है. हालांकि, उन्होंने कभी भी कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है. राजनीति में एंट्री करने से पहले तेजस्वी यादव ने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है.


ये भी पढ़ें- Alert: कांवड़ यात्रा पर कट्टरपंथियों की नजर, IB अलर्ट के बाद बाबाधाम जाने वाले मार्ग की बढ़ाई गई सुरक्षा