पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के भाषण को अगर कोई एक बार सुन ले तो उनके स्टाइल का फैन हो जाएगा. उनके कई ऐसे भाषण आज भी सोशल मीडिया पर हैं जिसे लोग पसंद करते हैं. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने पिता के स्टाइल में दिखे. उन्होंने बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी सुनाई जिसपर खूब ठहाके भी लगे.  


बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए भाषण को आरजेडी (RJD) के ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया गया है. वीडियो शेयर करने के साथ ही ट्वीट कर लिखा गया है- "अगर विकास हुआ तो बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है? सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है? बिहार में शिक्षा की स्थिति सबसे बदतर क्यों है? कानून व्यवस्था दयनीय क्यों है? विशेष राज्य का दर्जा क्यों चाहिए? मुल्ला नसीरुद्दीन की बीवी ना बनें BJP और CM नीतीश!"






यह भी पढ़ें- UP Election 2022: मुकेश सहनी का BJP और केंद्र सरकार पर हमला, 'बिहार-यूपी में हम आज भी हाशिये पर हैं' 


बचौल के बयान पर विवाद जारी


बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर विवाद जारी है. विधानसभा में तेजस्वी यादव ने इसपर कहा कि एनडीए के नेता मुस्लिम समुदाय के लोगों से वोटिंग राइट छीनने के बारे में बात करते हैं. सिवाय आरएसएस वालों के इस देश की आजादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोगों ने कुर्बानी दी है.


किसी माई के लाल में दम नहीं


तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग तिरंगे के बारे में बात करते हैं पर 2001 के बाद नागपुर में तिरंगा फहराया गया है क्या. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर देखते हुए कहा- "आप कहते थे न कि आरएसएस वाले खतरनाक हैं. ये आज आपकी आंखों के सामने ऐसी हरकत कर रहे हैं और आप चुपचाप बैठकर ताली बजा रहे हैं. अभी लालू के सिपाही खड़े हैं. किसी माई के लाल में दम नहीं है कि वे मुस्लिम भाइयों से उनका अधिकार छीन ले."


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: औरंगाबाद, अररिया समेत इन 26 जिलों में कोरोना वायरस के नए केसों की संख्या शून्य, देखें एक्टिव मामले