VIDEO: जहानाबाद में चलती ट्रेन में बुरी तरह फंस गया युवक, गेट पर लटका यात्री गिरने ही वाला था कि...
Bihar Train Viral Video: जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर गया से पटना जा रही ट्रेन में यात्री जैसे ही चढ़ा कि ट्रेन खुल गई. वह गेट पर लटक गया. जीआरपी के एएसआई पंकज कुमार ने उसकी जान बचाई.
जहानाबाद: जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चलती ट्रेन में एक यात्री फंस गया. युवक जैसे ही ट्रेन पर चढ़ा कि ट्रेन खुल गई. वह गेट पर ही लटक गया. यात्री लटकते हुए गिरने ही वाला था कि वहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी की सूझबूझ ने उसकी जान बचाई. पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जीआरपी के एएसआई ने युवक को खींच लिया ऊपर
जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर गया से पटना जा रही ट्रेन में एक यात्री चढ़ ही रह था कि ट्रेन खुल गई. चलती ट्रेन के गेट में लटका यात्री गिरने ही वाला था कि जीआरपी के एएसआई पंकज कुमार की नजर पड़ी और वह हरकत में आ गए. व्यक्ति को प्लेटफार्म के अंदर जाने से पहले ऊपर खींच कर उसकी जान बचा ली. सीसीटीवी में आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिस अधिकारी ने जान पर खेलकर यात्री की जान बचाई है.
चलती ट्रेन में फंस गया यात्री.. दरअसल जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर गया से पटना जा रही ट्रेन में एक यात्री चढ़ ही रह था कि ट्रेन खुल गयी.लटका यात्री गिरने ही वाला था कि जीआरपी के एएसआई पंकज कुमार की नजर पड़ गई. देखिए कैसे बचाई जान...जहानाबाद से रंजीत राजन की रिपोर्ट. pic.twitter.com/Otm0YdWgP9
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 2, 2022
स्टेशन पर पुलिस रहती है चौकन्ना
हालांकि इस घटना में यात्री को बचाने के क्रम में वह यात्री समेत गिर भी गए और दोनों को हल्की चोटें भी आईं हैं. जिस यात्री की जान रेल पुलिस बचाई वह अपनी पहचान बताने से कतराते नजर आया. इधर, जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष मोनू कुमार राजा ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म पर जवान एकदम चौकस रहते हैं. विशेषकर ट्रेनों के खुलते और रुकते वक्त वृद्ध महिलाओं और बच्चों पर रेलवे पुलिस की नजर बनी रहती है. उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि ट्रेन खुलने पर चढ़ने या उतरना जानलेवा हो सकता है. इसमें सावधानी बरतनी जरूरी है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: नालंदा में जमीन कब्जा करने पहुंचे भू माफियाओं की धुनाई, गोली चलाने का किया प्रयास, ग्रामीणों ने किया ये हाल