Watch: दरभंगा में महिला दारोगा की दबंगई, वाहन चेकिंग के दौरान डंडे से की बाइक सवार की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
Darbhanga News: मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में एक युवक बिना हेलमेट लगाए बाइक से है, जिसकी पुलिस वाले खूब पिटाई करते दिख रहे हैं.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में इन दिनों एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक बिना वर्दी के महिला दारोगा बाइक सवार युवक की बेरहमी से डंडे से पिटाई (Darbhanga News) करते दिख रही हैं. महिला दरोगा की पहचान लहेरियासराय थाना अंतर्गत डीएमसीएच (DMCH) परिसर स्थित बेता ओपी की प्रभारी रेखा कुमारी के रूप में हुई है. रेखा कुमारी के द्वारा ओपी के आगे मुख्य सड़क पर गाड़ी और हेलमेट की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान का यह वायरल वीडियो है. वहीं, इस वीडियो की जिले भर में अब खूब चर्चा हो रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान का है ये वीडियो
वायरल वीडियो में एक युवक बिना हेलमेट लगाए बाइक से आता है, जिसे रोक कर पहले पुलिसकर्मी बात करते हैं. इस दौरान पहले से वहां खड़ा होमगार्ड का जवान युवक को थप्पड़ मारता है. इसके बाद ओपी प्रभारी बिना वर्दी पहने सादे लिबास में होमगार्ड के जवान से डंडा छीन लेती हैं और युवक पर बरसाने लगती हैं. युवक रोकना चाहता है, लेकिन रेखा कुमारी लगातार युवक की बेरहमी से पिटाई करती जा रही हैं. वहीं, इस दौरान किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो के संबंध में जांच की जाएगी- सिटी एसपी
इस वायरल वीडियो को लेकर दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी देकर वायरल वीडियो के संबंध में जांच की जाएगी. इस मामले में जो उचित कार्रवाई होगी वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. जांच के बाद मामले में निश्चित कार्रवाई की जाएगी.