Video Viral: मोतिहारी में कार्यालय बना ‘अखाड़ा’, हेडमास्टर बनने के लिए दो शिक्षकों के बीच मारपीट, BEO को भागना पड़ा
इस पूरी घटना की जानकारी डीईओ ऑफिस को दे दी गई है. वहीं थाने तक भी मामला पहुंच गया है. आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि शिकायत आई है, जांच की जा रही है.
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में दो शिक्षकों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार से तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जिले के आदापुर बीआरसी भवन का है जहां बीईओ ने इन दोनों शिक्षकों को बुलाया था. यहीं पर एक छोटी सी बात को लेकर दोनों शिक्षकों के बीच पहले कहासुनी हुई फिर देखते-देखते मारपीट होने लगी. इस संबंध में आदापुर के बीईओ हरेराम सिंह ने कहा कि घटना बीते सोमवार की है. इसकी जानकारी डीईओ ऑफिस को दे दी गई है. डीईओ के निर्देशानुसार दोषी शिक्षकों पर जो भी कार्रवाई होनी चाहिए वह की जाएगी.
अब समझिए कि आखिर क्या बात हो गई कि दो शिक्षकों में कहासुनी होने के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. बीईओ हरेराम सिंह के बताया कि सोमवार को आदापुर बीआरसी में वरीयता को लेकर दो शिक्षक मेरे सामने ही उलझ गए थे. अन्य शिक्षकों ने काफी मशक्कत के बाद बीच बचाव कर दोनों को छुड़ाया. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पूरी घटना बीईओ के सामने ही हुई. विवाद बढ़ता देख बीईओ बीआरसी भवन से भाग निकले.
थाना तक पहुंच गया यह मामला
स्थानीय लोगों ने ही बताया कि आदापुर प्रखंड के चैनपुर सोनार टोला स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में प्राभारी प्रधानध्यापक पद के प्रभार को लेकर महीनों से विवाद चल रहा है. उसी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर आदापुर बीईओ हरेराम सिंह ने पत्र निर्गत कर वर्तमान प्रभारी प्रधानध्यापक शिवशंकर गिरी व वरीय शिक्षक होने का दावा करने वाली शिक्षिका रिंकी कुमारी को अपने शैक्षणिक व नियोजन से संबंधित कागजात तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद दोनों पक्ष सोमवार को बीआरसी में कागजात लेकर पहुंचे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ कार्यालय छोड़कर बाहर भाग निकल गए. अब मामला आदापुर थाने तक पहुंच गया है. आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि शिकायत आई है, जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar By-Election: उप चुनाव के लिए मैदान में उतरा RJD, देख लें यह VIDEO, नीतीश कुमार को लग सकता झटका