सीवान: बिहार के सीवान जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडीयो में साफ-साफ दिख रहा है कि एक महिला न्याय के लिए थाना परिसर में पहुंची है और वहां एक पुलिसकर्मी जो टेबल पर बैठा है, उसे अपने आंचल से पैसे निकाल कर दे रही है. वहीं, पुलिसकर्मी भी बड़े आराम से उससे पैसे ले रहा है. वीडियो जिले के जीबी नगर तरवारा थाना का है.


इंस्पेक्टर ने नहीं दिया कोई जवाब


इस संबंध में प्रशासनिक प्रतिक्रिया लेने के लिए कई बार जीबी नगर थाना के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करेगी? वहीं, सवाल ये भी है कि क्या जीबी नगर थाने की पुलिस को कानून का खौंफ नहीं है. क्या वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर पानी फेरने में लगे हुए हैं? 


हथियार प्रदर्शन का वीडियो हुआ था वायरल


गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है. सीवान जिले में बीते दिनों रंगबाज होमगार्ड का भी वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में कट्टा लेकर बार-बार मारने की धमकी दे रहा था. साथ ही उसके साथ कुछ और लोग भी दिख रहे थे, जो हाथों में तेजधार हथियार लिए हुए थे और बार-बार किसी को मारने के लिए बोल रहे थे. जमीन विवाद में हथियार प्रदर्शन का वायरल वीडियो जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पंचायत के मखदुमपुर गांव का बताया गया था.


इस संबंध में जब सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से बात की गई थी तो उन्होंने बताया था कि पत्रकारों द्वारा वीडियो संज्ञान में लाया गया है. वीडियो देखने के बाद जांच की जाएगी. एसपी ने कहा कि अगर वीडियो में दिख रहा शख्स होमगार्ड का जवान होगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उसे जेल भी भेजा जाएगा. 

 

यह भी पढ़ें -