अमानवीय: मोबाइल चोरी के आरोप में मंदबुद्धि युवक को पहले जानवर से कटवाया, फिर बेल्ट से की पिटाई
नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अगर पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित शिकायत मिलती है, तो आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर की है, जहां मोबाइल चोरी के आरोप में मंदबुद्धि युवक को पहले दुकान मालिक ने कमरे में बंद करके कुत्ते से कटवाया और फिर बेल्ट से जमकर पिटाई की. अब दुकान मालिक के इस तालिबानी रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा.
दुकान में करता था पीड़ित
मिली जानकारी अनुसार पीड़ित युवक धरमपुर का ही निवासी है. वहीं, वीडियो में दिख रहा शख्स जो उसकी पिटाई कर रहा वो शहर का मशहूर चिकेन विक्रेता मो. गुड्डा है. बताया जाता है कि चिकेन विक्रेता की दुकान से मोबाइल की चोरी हुई थी. पीड़ित युवक जो मंदबुद्धि है, वो उसकी ही दुकान में काम करता था.
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
ऐसे में उसपर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दुकानदार ने पहले कमरे में बंद कर उसे कुत्ते से कटवाया. इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो चमड़े की बेल्ट से उसकी पिटाई की. इस दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बन देखते रहे. किसी ने पीड़ित को बचाने की कोशिश नहीं की. हालांकि, एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इधर, जब वायरल वीडियो के संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अगर पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित शिकायत मिलती है तो, आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
हाजीपुरः चिराग ने दी शहीद को श्रद्धांजलि, कहा- मोदी कैबिनेट में जिन्हें भी जगह मिले सबको बधाई