कोरोना नियमों को 'ठेंगा' दिखाकर शादी में ऑर्केस्ट्रा का किया आयोजन, जमकर की हर्ष फायरिंग, VIDEO VIRAL
इस मामले में जब सिमरी बख़्तियारपुर डीएसपी इंतियाज अहमद से सवाल पूछे गए तो वे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. केवल जांच की बात कहकर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया.
सहरसा: बिहार सरकार ने शादी समेत अन्य खुशी के मौकों पर हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई है. लेकिन प्रतिबंध के बावजूद आए दिन शादियों में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आता है. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले में सामने आया है, जहां कोरोना नियमों को ताक पर रख कर शादी में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. ऑर्केस्ट्रा में पहुंचे लोग रात भर शराब के नशे में धुत होकर बार बालाओं का डांस देखते रहे. इस दौरान ना तो किसी के चेहरे पर मास्क थी और ना कोई सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर रहा था.
जमकर की हर्ष फायरिंग
हालांकि, हद तो तब हो गई जब नशे में धुत कुछ लोग राइफल लेकर स्टेज पर चढ़े और ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने लगे. अब शादी समारोह में आयोजित ऑर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला जिले के बसनही थाना क्षेत्र के मलौधा डीह टोला का बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि उक्त टोले में बीते रविवार को किसी के घर शादी थी. इसी दौरान ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. अब सवाल ये उठता है कि नियमों का पालन कराने वाली पुलिस ऑर्केस्ट्रा के दौरान कहां थी? क्या उन्हें खबर नहीं थी, कि इलाके में कोरोना गाइडलाइंस के साथ-साथ सरकारी आदेश की भी अवहेलना हो रही है?
डीएसपी ने झाड़ा पल्ला
इस मामले में जब सिमरी बख़्तियारपुर डीएसपी इंतियाज अहमद से सवाल पूछे गए तो वे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. लेकिन उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह कर अपना पलड़ा झाड़ लिया.
यह भी पढ़ें -
आपस में 'भिड़े' नीतीश कुमार के दो मंत्री, एक ने दी सलाह, तो दूसरे ने 'सीमा' में रहने की दी चेतावनी