(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video Viral: औरंगाबाद में ‘मटुकनाथ’ बने प्रोफेसर को छात्रा ने चप्पल से पीटा, मामला इतना बढ़ गया कि भागना पड़ा
कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि बुधवार की यह घटना है. वहीं, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. छात्रा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के बाद कार्रवाई की जाएगी.
औरंगाबादः जिले के देवकुंड थाना क्षेत्र के रामशरण यादव कॉलेज (Ramsharan Yadav College) में एक प्रोफेसर की छात्रा ने चप्पल से पिटाई कर दी है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि पीटने वाली छात्रा के साथ प्रोफेसर ने छेड़खानी की थी. इस आरोप के बाद अन्य प्रोफेसर उन्हें कॉलेज से निकाले जाने की मांग कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) भी इस मामले में कार्रवाई की मांग पर अड़ा है. यह घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है. पिटाई और मामला बढ़ता देख प्रोफेसर मौके से फरार हो गया.
इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि बुधवार को कॉलेज में इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा हुई थी. परीक्षा चार बजे समाप्त हो चुकी थी और लगभग कई छात्र घर जा चुके थे. वहीं, प्रोफेसर की पिटाई करने वाली छात्रा घर जाने के लिए अपने भाई का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान प्रोफेसर अजय कुमार छात्रा के पास पहुंचे और उसके साथ छेड़खानी करने लगे. छात्रा के द्वारा शोर मचाने पर कई अन्य परीक्षार्थी जो कॉलेज में रुके हुए थे उन्होंने प्रोफेसर को घेर लिया और छात्रा ने चप्पल से उनकी पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सरकार ने दिया स्कॉलरशिप ताकि बच्चे स्कूल जाते रहें, 3 छात्रों ने मिलकर उसी पैसे से शुरू किया शराब का धंधा
प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद होगी कार्रवाई
प्राचार्य ने बताया कि छात्रा द्वारा इसकी सूचना दी गई है. आरोपित प्रोफेसर को कॉलेज से हटाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. क्योंकि कॉलेज के सभी शिक्षक अजय कुमार पर लगे इस आरोप के बाद आक्रोशित हैं और महाविद्यालय की प्रतिष्ठा का हनन न हो इसलिए उनके निकाले जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं पूछे जाने पर औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. छात्रा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Arrah Road Accident: 4 महिलाओं को स्कॉर्पियो ने रौंदा, घटनास्थल पर सबकी मौत, सुबह टहलने के दौरान हादसा