गोपालगंज: आरजेडी विधायक प्रेमशंकर यादव की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जिस शख्स की विधायक द्वारा थप्पड़ मारकर पिटाई की जा रही, वह सख्श कोई और नहीं, बल्कि बैकुंठपुर के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 का प्रत्याशी असफाक अहमद उर्फ सुड्डु बाबू है. वायरल वीडियो शुक्रवार की शाम बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजपट्टी मोड़ की है. इस मामले में बैकुंठपुर थाने में आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव के खिलाफ पीड़ित जिला परिषद के प्रत्याशी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है.


क्या है पूरा मामला 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम राजापट्टी मोड़ के पास आरजेडी विधायक के समर्थकों द्वारा एसएच-90 को बैकुंठपुर पुलिस के खिलाफ जाम किया गया था. जाम में एंबुलेंस भी फंसी थी. एंबुलेंस को जाम में फंसा देख जिला परिषद प्रत्याशी ने एंबुलेंस को जाम से बाहर निकालने के लिए कोशिश करना शुरू कर दिया. 


Namaz in Open Place: BJP MLA ने CM नीतीश से की खुले में नमाज पर रोक की मांग, कहा- 'मस्जिद में पढ़े, बेवजह रोड काहे जाम करता है'


जान बचाकर भागा प्रत्याशी


इसी बीच आरजेडी विधायक प्रेमशंकर यादव की नजर जाम हटा रहे शख्स पर पड़ी. ऐसे में आक्रोशित आरजेडी विधायक ने आव देखा न ताव उन्होंने उस शख्स पर दना दन थप्पड़ चलाना शुरू कर दिया. साथ ही विधायक के समर्थकों ने भी पीड़ित के साथ गुंडागर्दी की. विधायक के इस अमानवीय कार्य को देख पीड़ित चौंक गया और वहां से जान बचाकर भाग निकला.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: पूर्व सांसद और मुखिया के घर पर CM नीतीश ने चलवा दिया बुलडोजर, जनता दरबार में मिली थी ये शिकायत


Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट