(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर की छात्रा की पिटाई, बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा, इस बात से थी नाराज
पीड़िता ने आवेदन में कहा है, " सर मुझे ऐसा लगता है कि मैं आत्महत्या कर लूं. मैंने कोई गुनाह नहीं किया है. अगर पांचों लड़कियों को सजा नहीं मिली, तो मैं कुछ भी कर सकती हूं."
नवादा: कहा जाता है प्यार और जंग में सब कुछ जायज है. प्यार में पड़े लोगों को सिर्फ वो शख्स दिखता है, जिससे वो प्यार करते हैं. वहीं, प्यार की राह में रुकावट पैदा करने वालों को वे अपना दुश्मन समझते हैं और उनसे निपटने के लिए हर रास्ता अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के नवादा जिले में सामने आया है, जहां पांच लड़कियों की झुंड ने एक लड़की की बीच सड़क पर बेहरहमी से पिटाई की है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
मारपीट का वीडियो किया वायरल
आरोप है कि पीड़िता ने पिटाई करने वाली युवती की वो तस्वीर जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी को उसके भाई को भेज दी थी. बस फिर क्या था इस हरकत से नाराज युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फ़ोटो भेजने वाली युवती की पिटाई कर दी. बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा और फिर इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी अनुसार घटना नवादा के नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले की है. इस पूरे मामले में पीड़िता ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उसने बताया कि वो इंटर का नामांकन करवा कर लौट रही थी. इसी दौरान पांच लड़कियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
घर से निकलना हुआ मुश्किल
पीड़िता ने बताया कि लड़कियों का कहना था कि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ वाली फोटो मेरा भाई को क्यों भेजी. जबकि उनसे ऐसा कुछ नहीं किया है. आवेदन में उसने कहा है, " सर मुझे ऐसा लगता है कि मैं आत्महत्या कर लूं. मैंने कोई गुनाह नहीं किया है. अगर पांचों लड़कियों को सजा नहीं मिली, तो मैं कुछ भी कर सकती हूं." पीड़िता ने साफ तौर पर कहा है कि उसका इस पूरे विवाद से कोई लेना देना नहीं है. वो किसी को नहीं जानती है. इस घटना के बाद उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में उसे इंसाफ चाहिए.
यह भी पढ़ें -
ट्रेन में ‘कैट वॉक’ करने के बाद विवाद बढ़ा तो सफाई देने आए गोपाल मंडल, कहा- लूज मोशन था