सिवान: बिहार में जनप्रतिनिधियों का बार-बालाओं के साथ डांस कोई नई बात नहीं है. आए दिन किसी न किसी का वीडियो वायरल होता है. इस बार मामला बिहार के सिवान का है जहां से एक वार्ड सदस्य का वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि इस वीडियो के पहले भी इस वार्ड सदस्य ने खूब चर्चा बटोरी थी. पंचायत चुनाव में जीत के बाद और फिर उसके बाद शराब के मामले में जेल जाने के बाद सुर्खियों में आया था. अब यह अपने डांस को लेकर चर्चा में है.


डांस करने वाला शख्स मैरवा प्रखंड की इंग्लिश पंचायत के वार्ड नंबर 12 का वार्ड सदस्य अनिल कुमार पासी है. अनिल की हाइट तीन फीट है और यही कारण है कि वह चर्चा में रहता है. यह वीडियो एक शादी समारोह का है जहां वह बार बालाओं के साथ डांस कर रहा है. पंचायत चुनाव के चौथे चरण में सिवान के मैरवा प्रखंड में चुनाव हुआ था. इसमें इंग्लिश पंचायत के वार्ड नंबर 12 से वार्ड सदस्य के पद पर तीन फीट के अनिल कुमार पासी उर्फ बौना चुनाव जीत कर चर्चा में रहा था.






यह भी पढ़ें- 'चाचा' को 'भतीजे' का अल्टीमेटम! तेजस्वी ने जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 72 घंटे के अंदर मंशा स्पष्ट करने को कहा


घर में हुई छापेमारी, शराब के साथ हुआ था गिरफ्तार


पंचायत चुनाव में जीत के बाद सात नवंबर 2021 को मैरवा थाने की पुलिस ने शराब मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में तत्कालीन मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया था कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड सदस्य शराब बेचता है. इसके बाद अनिल कुमार पासी उर्फ बौना के घर छापेमारी की गई. इस दौरान उसके घर से छह लीटर शराब पुलिस को मिली थी. इस मामले में वार्ड सदस्य अनिल कुमार पासी उर्फ बौना सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मामले में वार्ड सदस्य अनिल पासी उर्फ बौना को जेल भेज दिया गया था. अब वह जेल से आ गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तंत्र विद्या के चक्कर में पिता ने दे दी बेटी की बलि! मारने के बाद शव दफनाया, श्मशान घाट से निकाली गई लाश