पटना: बिहार बीजेपी के नेता आज गुरुवार (13 जुलाई) को विधानसभा मार्च करेंगे. सुबह 11 बजे से गांधी मैदान से शुरू होने वाला यह मार्च डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल होते हुए विधानसभा तक जाएगा. 10 लाख युवाओं को रोजगार देने, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मसलों पर बीजेपी के नेता जवाब के लिए नीतीश सरकार के खिलाफ आज यह मार्च करेंगे.


मार्च से पहले सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया मुद्दा


मार्च से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस विधानसभा मार्च का मुद्दा स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि सरकार 10 लाख सरकारी नौकरी का हिसाब दे. वर्षों से शिक्षक रहे लोगों को परीक्षा देने पर बाध्य किया जा रहा है. वहीं शिक्षा मंत्री बच्चों के टैलेंट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. भागलपुर में अगुवानी पुल गिरा लेकिन किसी पर एफआईआर नहीं हुई.



दो दिन पहले (11 जुलाई) ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए सम्राट चौधरी ने अपील करते हुए कहा था कि विधानसभा मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों. उन्होंने ट्विटर के जरिए वीडियो साझा करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा था. सम्राट चौधरी ने शिक्षा के ऊपर अन्याय और साथ ही बिहार में हो रही लूट, हत्या का आरोप लगाते हुए मार्च करने की बात कही थी.


वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि एक ओर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिक्षक नेताओं से मिलेंगे और दूसरी तरफ विधानसभा के एक प्रश्न के उत्तर में कहा गया है कि पंचायत से नियुक्त शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिलेगा.



तेजस्वी के मसले पर भी घेरेगी बीजेपी


बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीबीआई की ओर से नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में चार्जशीट दायर की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर बोल नहीं पा रहे हैं. बीजेपी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रही है. तेजस्वी के मसले पर भी आज बीजेपी घेरेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सम्राट चौधरी ने पटना में बुधवार (12 जुलाई) को किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज की भी चर्चा की. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी भी उपस्थित रहीं.


यह भी पढ़ें- Bihar Assembly: नीतीश ने सम्राट से पूछा कि आप पगड़ी क्यों बांधते हैं? BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- आपको सीएम पद से हटाना है