किशनगंज: जिले में निगरानी विभाग ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को एक लाख दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों निगरानी विभाग ने पकड़ा (Kishanganj News) है. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद भवन निर्माण विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, इसको लेकर निगरानी विभाग के डीएसपी विकास कुमार वास्तव ने बताया कि खगड़ा मछुआरा निवासी नरेश कुमार दास के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि बिल निकासी के एवज में 20 प्रतिशत कमिशन की मांग की जा रही है. इस शिकायत के बाद इस मामले में एक्शन लिया गया है.


मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है- निगरानी डीएसपी 


डीएसपी विकास कुमार वास्तव ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान की गई. आज कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण भवन से रंगे हाथो घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. टीम ने रंगे हाथों एक लाख दस हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है. छापेमारी टीम में दस लोग शामिल रहे. इस कार्रवाई के बाद घूसखोर कार्यपालक अभियंता को निगरानी की टीम पटना लेकर जाएगी. निगरानी डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


भवन निर्माण विभाग में मचा हड़कंप


निगरानी विभाग के इस कार्रवाई के बाद भवन निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई के बाद विभाग के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, निगरानी विभाग इसे बड़ी सफलता मान रही है. इस कार्रवाई के लिए निगरानी विभाग के कर्मी पटना से पहुंचे थे. कानूनी प्रक्रिया के बाद घूसखोर अभियंता को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर चली जाएगी.


ये भी पढ़ें: Teacher Recruitment Manual: सुशील मोदी को हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की चिंता, पूछे ये सवाल, तेजस्वी के वादे को बताया फेल