Bihar Teacher News: निगरानी विभाग लगातार मोतिहारी में फर्जी शिक्षको को चिह्नित कर कार्रवाई करने में जुटा है. अभी तक कुल 14 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है. ताजा मामला पीपराकोठी थाना में तीन फर्जी शिक्षकों के साथ तुरकौलिया थाना में एक शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. निगरानी ने सपना कुमारी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला, संजय कुमार साह उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथियाही, नवल किशोर राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा कॉलोनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गुरुवार को आवेदन दिया है. वहीं, तुरकौलिया थाना में कुमारी रूपलता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया में निगरानी विभाग जुटा है.
कई थानों में मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बंजरिया प्रखंड क्षेत्र में 10 शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी एवं अमान्य पाया गया. इस मामले में बंजरिया थाना में सभी 10 शिक्षक/शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में बंजरिया थाना की पुलिस जांच में जुटी है. वहीं, अब पिपराकोठी थाना में तीन शिक्षकों के साथ तुरकौलिया थाना में एक शिक्षिका के खिलाफ निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि तुरकौलिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय टिकैता के शिक्षिका कुमारी रूपलता रिटायर्ड बैंककर्मी की पुत्री व रेलकर्मी की पत्नी हैं. ऐसे मे जिला भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
स्वेच्छा से 12 से ज्यादा शिक्षकों ने दिया इस्तीफा
जिले भर में शिक्षकों में निगरानी की कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. जिले में निगरानी ने बंजरिया थाना में 6 के साथ दूसरे बार 4 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. निगरानी विभाग की तीसरी कार्रवाई में पीपराकोठी थाना में 3 शिक्षकों के साथ तुरकौलिया थाना में 1 शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई कई है. निगरानी की कार्रवाई के बाद फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक दहशत में हैं. हालांकि निगरानी ने जांच के समय फर्जी शिक्षकों को छूट दिया था कि जो शिक्षक फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हैं वे स्वेच्छा से इस्तीफा देते हैं तो उन पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जाएगी. इस सूचना के बाद एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिका ने इस्तीफा दिया था.
ये भी पढ़ें: Mahi Manisha: बिहार में माही-मनीषा के प्रोग्राम में बवाल, तोड़फोड़ के साथ पत्थरबाजी, स्टेज को फूंका, VIDEO