भागलपुर: जिले के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी निवासी श्रीकांत शर्मा के आवास पर बुधवार को विजिलेंस की टीम ने सघन छापेमारी (Bhagalpur News) की. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के श्रीकांत शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं, उनके घर से विजिलेंस विभाग की टीम ने छापेमारी कर 80 लाख रुपए नकद, लाखों रुपए के जेवरात और जमीन के कई कागजात बरामद किए हैं. छापेमारी मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. छापेमारी के दौरान उनके घर से एक ब्रीफकेस में नोटों से भरा बंडल बरामद किया गया है. वहीं, निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के एवज में उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के ठिकाने पर फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध संपत्ति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है.
छापेमारी करने पहुंची थी पटना से टीम
बिहार में भ्रष्टाचार पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. इस कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के बारे में भी पता चला कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई. वहीं, पटना से आए अधिकारियों ने बताया कि इस पर विशेष जांच टीम बैठाई गई है. इसकी जांच की जाएगी और इनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी, उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. अभी श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी- विजिलेंस डीएसपी
डीएसपी विजिलेंस संजय जयसवाल ने बताया कि हमलोगों को जैसे ऊपर से आदेश आया कि बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के पास आय से अधिक संपत्ति है, इसको लेकर नोटिस भी जारी की गई है. इस संबंध में हमलोग उनके घर पर और कार्यालय में एक साथ छापेमारी कर रहे हैं, जहां लाखों रुपए नकद जेवरात और कई जमीन के प्लॉट के कागजात बरामद हुए हैं. श्रीकांत शर्मा के घर हम लोगों ने पटना से चलकर भागलपुर हनुमान नगर पहुंचकर उनके घर पर और उनके कार्यालय में एक साथ छापेमारी की.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनावी मैदान में NDA और महागठबंधन के सामने क्या ताल ठोकेंगे PK? दिया बड़ा बयान