छपराः भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है. शनिवार को विजिलेंस की टीम ने छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के तीन ठिकानों पर धावा बोला है. अभी छापेमारी चल रही है. कई घंटों से चल रही छापेमारी के पीछे यह बात सामने आई है कि जूनियर इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है. इसी को लेकर जांच के बाद टीम छापा मार रही है.
छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के पटना के अलावा छपरा स्थित दफ्तर और आवास की तलाशी ली जा रही है. निगरानी ब्यूरो की रेड में जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले हैं. पटना में दो मांगे फ्लैट की बात सामने आ रही है. साथ ही बैंक के कई कागजात और लॉकर की बात सामने आ रही है.
जूनियर इंजीनियर का बेटा भी अभियुक्त
आरोप है कि भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर ने आय से अधिक संपत्ति बनाई है. हालांकि जांच के बाद सब कुछ सामने आएगा. ऐसी चर्चा है कि जूनियर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को पैसों के बल पर मुखिया बना दिया. वहीं बेटे को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर बहाल कराया है. इस केस पर बेटा भी अभियुक्त बना है.
विजिलेंस के डीएसपी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. कुल कितनी संपत्ति मिली है अभी इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है. लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी हो जाने के बाद ही इसका पता चलेगा कि कुल कितनी अवैध संपत्ति बनाई गई है. छपरा में गरखा थाना क्षेत्र में और छपरा नगर परिषद में छापेमारी हो रही है. पटना में भी छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बंगाल के 'कच्चा बादाम' के बाद अब बिहार की 'पकी चाय'! अच्छे-अच्छों को फेल कर देगा पटना का ये 'मेरियो रैपर'