पटनाः सरकारी पद पर रहते हुए अवैध तरीके से आय से अधिक 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के तीन अलग-अलग ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह विशेष निगरानी इकाई (SVU) की टीम ने छापा मारा. यह छापेमारी एक साथ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के साथ पटना में चल रही है जहां से टीम को नकद के साथ सोने और कई सामान मिले हैं. विशेष निगरानी ब्यूरो के एडीजी नैयर हसनैन खान (Nayyar Hasnain Khan) के हवाले से बताया गया है कि मणि रंजन (Mani ranjan) के खिलाफ केस संख्या 6/21 दर्ज किया गया था. वह समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार हैं.
गौरतलब है कि बिहार में लगातार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इससे पहले भी कई सरकारी अधिकारियों पर टीम कार्रवाई कर चुकी है. समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था और विशेष कोर्ट से अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति मांगी थी. विशेष निगरानी की टीम तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अभी कुल कितने रुपये या गहने मिले हैं इसकी जानकारी नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- Siwan News: चलते-चलते बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में पलट गई कार, 12 घंटे में इस तरह के दो हादसे, एक शख्स की मौत
आरोप सही पाए जाने के बाद कार्रवाई शुरू
सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच में अवैध कमाई का आरोप सही पाए जाने के बाद ही यह कार्रवाई शुरू की गई है. बताया जाता है कि पटना में बिस्कोमान गोलंबर के समीप अगमकुआं थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित पाटलिग्राम अपार्टमेंट में इस अधिकारी की ए फ्लैट है. इसकी जानकारी मिलने के बाद विजिलेंस की टीम यहां भी छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पटना स्थित आवास पर नोटों के बंडल देखकर निगरानी की टीम हैरान है. लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी से हड़कंप मचा है.
यह भी पढ़ें- ‘आंटी पुलिस बुला लेगी तो यार तेरा कर लेगा हैंडल’, महिला के साथ हाथों में हाथ डालकर JDU विधायक गोपाल मंडल ने किया डांस