RJD News: आरजेडी के कई नेताओं ने रविवार को जेडीयू की सदस्यता ली. मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से प्रभावित होकर जेडीयू में लोग शामिल हो रहे हैं. आगे उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और तमाम विरोधी कह रहे थे कि पार्टी टूट जाएगी. 2024 के लोकसभा चुनाव ने सब की जुबां पर ताला लगा दिया.
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
आगे मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पदयात्रा की घोषणा की है. जाति आधारित गणना, अपराध और विशेष पैकेज को लेकर पदयात्रा होगी. 15 साल तक लालू-राबड़ी की सरकार के दौरान इस तरह का पहल हुआ क्या? कभी इस तरह से सोचा भी नहीं. 2005 से पहले यहां रंगदारी, अपहरण का उद्योग था. आज सरस्वती पूजा का चंदा भी जबरन नहीं वसूला जा सकता. लालू कहते हैं हम किंगमेकर है, लेकिन बिहार के विशेष राज्य की मांग केंद्र के समक्ष नहीं रखी. जनता के बीच तेजस्वी यादव भ्रम न फैलाएं.
आरक्षण पर बोले विजय चौधरी
वहीं, मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में जाति आधरित गणना, विशेष राज्य किनकी सोच? ये पूरा बिहार जानता है. अब बिहार में श्रेय लेने की होड़ है. डबल इंजन सरकार ने साबित किया कैसे केंद्र बिहार को विशेष मदद कर रहा है. छूटी हुई ट्रेन को विपक्ष पकड़ना चाहता है और श्रेय लेने की होड़ में विपक्ष दिवालिया हो गया है. आरक्षण में कोटा में कोटा को लेकर कोर्ट का अभी तक पूरा फैसला नहीं आया है. फैसला आने पर सरकार देखेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में एससी-एसटी कोटा में कोटा की बात कही है.
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: BJP-RJD को लोग वोट क्यों देते हैं? दल बनाने से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा दावा