Samastipur Lok Sabha Elections: चौथे चरण में 13 मई को उजियारपुर और समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए 18 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन मंगलवार को उजियारपुर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के बीजेपी प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, जदयू मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी के कांग्रेस से टिकट मिलने पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आपके माध्यम से उन माननीय मंत्री जी ने बिहार की जनता को बताया है कि वह एनडीए के साथ हैं. जदयू के प्रति निष्ठावान हैं और एनडीए को समर्थन दिए हैं. 


विजय चौधरी ने कहा कि 'जिनके पुत्र-पुत्री उम्मीदवार हुए हैं. आपने देखा होगा कि अपने पुत्र-पुत्री के उम्मीदवार बनने के बाद भी दोनों मंत्रियों ने सार्वजनिक बयान दिया है कि वह एनडीए के साथ हैं. जदयू के साथ पूरी निष्ठा के साथ बंधे हुए हैं. यह जो मंत्री बने हैं उनकी निष्ठा बरकरार है.'


एक तरह से निश्चित है जीत- विजय चौधरी 


विजय चौधरी ने कहा कि स्वभाविक रूप से अगर किन्ही के पुत्र-पुत्री बालिग हुए हैं डिसीजन लेते हैं. हमलोग जो मंत्री हैं उनके आचरण को देखते हैं. एक तरह से जीत निश्चित है केवल घोषणा सिर्फ चार जून को होनी है. यही स्थिति देख रहे हैं. वहीं, नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को जो गति देने का काम किया है. बिहार की जनता उनके नेतृत्व से आश्वस्त है. सभी 40 की 40 सीट पर एनडीए गठबंधन जीत दर्ज करेगा.


नित्यानंद राय के नामांकन में पहुंचे कई दिग्गज


बता दें कि एनडीए उम्मीदवार नित्यानंद राय के नामांकन के बाद पटेल मैदान में जनसभा आयोजित की गई. उनके नामांकन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, एलजेपी आर सुप्रीमो चिराग पासवान सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक मौजूद रहे.


ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Elections: समस्तीपुर में चुनावी मुकाबला हुआ रोमांचक, प्रत्याशी शांभवी और सन्नी एक-दूसरे पर क्या बोले?