Bihar Bypoll 2024: बिहार उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इसको लेकर पार्टियां राजनीतिक रणनीति भी बनानी शुरू कर दी हैं. वहीं, इस पर जेडीयू ने गठबंधन और कैंडिडेट को लेकर मंगलवार को बयान दिया. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि  एनडीए आगामी उपचुनाव मिलकर लड़ेगा, आपसी सहमति बन गई है. चुनाव की घोषणा होने पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.


वहीं, इस पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि एनडीए में उपचुनाव को लेकर सभी निर्णय हो चुके हैं. आपसी सहमति बन गई है. एक बार घोषणा हो जाए तो उम्मीदवार और उनके निर्वाचन क्षेत्र स्पष्ट हो जाएंगे. हमलोग को चारों सीट पर जीत मिलेगी. 


शाहनवाज हुसैन बीजेपी की जीत को लेकर किया आश्वस्त 


वहीं, चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम जानते हैं कि बीजेपी हर जगह विजयी होगी. हमने हरियाणा जीता और हम झारखंड और महाराष्ट्र भी जीतेंगे. सभी क्षेत्रों में बीजेपी और एनडीए के समर्थन में एक मजबूत लहर है. हरियाणा में हैट्रिक जीत मिली है. जब झारखंड और महाराष्ट्र जीतेंगे तो ये भी हैट्रिक होगी. महाराष्ट्र और झारखंड के लोग हमारा समर्थन करेंगे और हमारी जीत सुनिश्चित करेंगे. झारखंड में घोटालों की सरकार का जाना तय है और बीजेपी गठबंधन का आना तय है.


चुनाव आयोग तिथि का करेगा ऐलान


बता दें कि मंगलवार दोपहर 3:30 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इस दौरान आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की जानकारी देगा. इसके साथ ही कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बिहार में भी चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें बिहार की इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज और तरारी विधानसभा सीट शामिल है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या बीजेपी में जेडीयू विलय की कर रही है तैयारी? नीरज कुमार के जवाब से सबकुछ हुआ साफ