गया: मां दुर्गा के बाद अब मां सरस्वती पर आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) ने विवादित बयान दिया है जिसके बाद से लगातार बीजेपी के नेता कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लगातार विवादित बयान देने के बाद भी आरजेडी अपने शांत है. शनिवार (30 दिसंबर) को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने इस विवादित बयान पर कहा कि अंत का समय आ गया है.


विजय सिन्हा बोले- 'यही विदाई का कारण बनेगा'


नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा शनिवार को बोधगया सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने आरजेडी विधायक के विवादित बयान पर कहा कि ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति से सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं. इस तरह के बयान से सनातन के संतानों को अपमानित करने का काम किया गया है. यही उनकी विदाई का कारण बनेगा.


'अंत का समय निकट आ गया है'


बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिसका जो संस्कार और संस्कृति है उसी के हिसाब से वह समाज के बीच में दिखाई पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां हर जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा सबके प्रति सम्मान भाव है. यही धर्मनिरपेक्षता होनी चाहिए, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति से धर्मनिरपेक्षता और सनातन के संतानों को उसी के देवी-देवताओं पर बार-बार बयान देना, इनके अंत का समय निकट आ गया है.


क्या है फतेह बहादुर सिंह का विवादित बयान?


आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने औरंगाबाद में मां सरस्वती पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि मां सरस्वती के पिता ब्रह्मा जी की गलत नीयत थी और शादी कर ली थी. तो ऐसे चरित्रहीन देवी-देवताओं की पूजा नहीं होनी चाहिए. चरित्रवान लोगों की पूजा होनी चाहिए, जैसे सावित्री बाई फुले की पूजा होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा पर विवादित बयान दिया था. एक बार उन्होंने मां सरस्वती को लेकर टिप्पणी कर दी है.


यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी बोले- 'लव, वार और राजनीति में सब जायज, NDA के संपर्क में रहते हैं JDU के ये 3 नेता'