बिहारः वैक्सीन को लेकर उड़ रहे अफवाहों पर सख्त हुए विजय कुमार सिन्हा, ऐसे लोगों को बताया देशद्रोही
लखीसराय में बीजेपी के प्रधान कार्यालय में पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे विजय कुमार सिन्हा.वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक होने के लिए कहा, वैक्सीन लेने की भी अपील.
पटनाः बिहार विधानसभा अध्यक्ष और लखीसराय से विधायक विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को बीजेपी के प्रधान कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान लखीसराय पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है. हर दिन चोरी, डकैती, लूट, हत्या और कई अन्य तरह की घटनाएं खुलेआम हो रही हैं. हेलमेट और शराब जांच में जितना ध्यान दिया जा रहा है उतना ही अपराधियों पर भी लगाने में देना चाहिए.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लखीसराय की पुलिस केवल धन की उगाही में लगा हुआ है जो कहीं से सही नहीं है. पुलिस को हर हाल में अपराध पर नियंत्रण करना होगा. इस दौरान उन्होंने एसपी सुशील कुमार से बातचीत कर कहा कि सभी थानाध्यक्ष को सजगता के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित करें. भ्रष्ट लोगों के साथ किसी भी कीमत पर उदारता नहीं बरती जाए.
‘कोरोना महामारी को हराने के लिए लड़ना होगा’
वहीं दूसरी ओर कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इसके खिलाफ अफवाह फैलाने वाले लोग देशद्रोही हैं. ऐसे लोगों का सामाजिक रूप से बहिष्कार होना चाहिए. अफवाह और आशंका से दूर होकर लोगों को कोरोना वैक्सीन की सुई लेनी चाहिए. कोरोना एक वैश्विक महामारी है. लोगों को इस महामारी से मिलजुलकर लड़ना होगा तभी हम इस वैश्विक महामारी को हराकर अपने राष्ट्र को बचाने में सफल होंगे.
‘लूट खसोट करने वालों को चिह्नित कर हो कार्रवाई’
कोरोना संक्रमण से मरने वालों को उन्होंने शहीद कहा और साथ ही उनके परिजन को केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाली सभी तरह की सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए डीएम को अपने स्तर से प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान दवा व अन्य प्रकार की सामग्री में लूट खसोट करने वाले लोगों को चिह्नित कर डीएम को सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें-
बिहार में राजनीतिक घमासान जारी, श्याम बहादुर सिंह ने BJP और JDU के ‘रिश्ते’ को लेकर दिया बड़ा बयान
बिहारः नशा करने के लिए CSP केंद्र को लूटा था, पुलिस ने जाल बिछाया तो फंस गए सभी पांच लुटेरे