Vijay Kumar Sinha Hit Back On Tejashwi Yadav: बिहार (Bihar) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के बाद उन पर सोमवार (28 अगस्त) को पलटवार किया है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकारी खजाना लूटकर अकूत सम्पत्ति बनाने वाले पहले राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई का हिसाब दें और तब देश की चिंता करें. सिन्हा ने कहा इनके परिवार को राज्य या केंद्र की सरकार में जब भी मौका मिला इन्होंने दोंनो हाथों से सरकारी खजाने को लूटा और संपत्ति अर्जित की.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उसी का परिणाम है कि ये स्वयं और इसके सभी पारिवारिक सदस्य भरस्टाचार के मामलों में कानून के गिरफ्त में हैं और कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा "इंडिया में लोकधन लूटने वालों और भ्रष्टाचारियों की भरमार है. कांग्रेस, आप, टीएमसी, आरजेडी, डीएमके सहित कुछ अन्य दलों के नेता या तो जेल में या जमानत पर हैं. अपने अस्तित्व के संकट के कारण इन्होंने जमावड़ा किया है. इनके नैतिक और मानवीय मूल्यों का पतन हो चुका है."
विजय कुमार सिन्हा ने सीएम और डिप्टी सीएम को घेरा
सिन्हा ने कहा कि परिवारवादी, वंशवादी और भ्रष्टाचारी राजनीति को भारत से भगाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के कारण विपक्षी दलों के लोग भयभीत और परेशान हो गए हैं. देश की जनता प्रधानमंत्री का आदर करती है और उनकी बातों को गंभीरता से लेती है. आगामी लोकसभा चुनाव में इन लोगों की हार तय है. उन्होंने कहा कि पीएम-सीएम बनने की रेस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सरकार ने राजकाज पर ध्यान देना छोड़ दिया है. वो राज्य के बाहर की यात्रा में अपने साथ आधा दर्जन मंत्रियों को भी ले जाते हैं.
सिन्हा ने कहा कि राज्य में बाढ़, सुखाड़ और बढ़ रहे अपराध पर इनका कोई ध्यान नहीं है. अपने दल के लोगों से रोज बयान दिलवाते हैं कि उनमें (सीएम नीतीश) प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने हाल ही में तेजस्वी के सीएम बनने का इंटरव्यू एक न्यूज़ चैनल को दिया है, लेकिन इन लोगों का पीएम-सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा होने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में इस बड़े मुद्दे पर नीतीश कुमार को मिला बीजेपी का साथ, सुशील मोदी बोले- बिहार में...