पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) करीब 15 महीने के बाद एक साथ बैठक करने वाले हैं. रविवार (10 दिसंबर) को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (EZC Meeting) की बैठक को लेकर बयानबाजी भी जारी है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने इस बैठक से पहले साफ-साफ शब्दों में कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा बंद है.


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक है. सरकारी बैठक है. किसी भी तरह की कयासबाजी की आवश्यकता नहीं है. नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा बंद है. उनसे अब हम लोग कभी हाथ नहीं मिला सकते हैं. विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बयान दिया है.


'हर संभव मदद कर रही केंद्र सरकार'


वहीं केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब किसी राज्य को यह नहीं मिलता है. विशेष पैकेज केंद्र सरकार ने बिहार को दिया है. केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बिहार सरकार केंद्र पर ठीकरा न फोड़े.


आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के हक का जो पैसा भेजती है उसको सत्ता पक्ष वाले नेता आपस में लूट लेते हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तो चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाते हैं और केक काटते हैं. नीतीश कुमार को किसी को रोकने की हिम्मत नहीं है.


बता दें कि इससे पहले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा है कि क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर किसी भी तरह की अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है. कयासबाजी न की जाए. बिहार में महागठबंधन एकजुट है. केंद्र पर हमला करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि विशेष पैकेज का पैसा भी पूरा नहीं मिला है. वह वादा भी पूरा करें.


यह भी पढ़ें- EZC Meeting: सीएम नीतीश और अमित शाह की मुलाकात के बीच जारी अटकलों पर JDU का बड़ा बयान, जानें क्या कहा