मुजफ्फरपुर: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार (JDU Kaushlendra Kumar) के बयान पर कि बजरंग दल (Bajrang Dal) पर बैन लगाना चाहिए इसको लेकर बिहार में भी सियासी हलचल तेज है.  गुरुवार (4 मई) को नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Singh) ने बजरंग दल पर बैन लगाने वालों की तुलना रावण से कर दी. वह मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. कहा कि जब हनुमान जी को रावण नहीं रोक पाया तो फिर ये कौन हैं?


बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना आ रहे हैं. इसका विरोध भी हो रहा है. विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो लोग धर्म के काम के आड़े आएंगे उनका नाश निश्चित है. ऐसी मानसिकता वाले लोग विरोध के पात्र होते हैं. इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद जातीय जनगणना पर फिलहाल लगी रोक को लेकर सरकार पर ही निशाना साधा. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोला.


इनकी नीयत में खोट है: विजय कुमार सिन्हा


नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने जातिगत जनगणना पर कहा कि सरकार की नीयत में खोट है. अपराध और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जातिगत जनगणना कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस नीयत से शराबबंदी लाई गई थी, उसी नीयत से जातिगत जनगणना भी करवाई जा रही है.


वहीं दूसरी ओर विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि बीजेपी शुरू से ही जातीय जनगणना का इस आधार पर समर्थन किया था कि यह एक समान नीति, पद्धति एवं कार्यान्वयन प्रारूप बनाकर सबकी सहमति लेंगे और इसे पूरा कराएंगे, लेकिन पहले दिन से इनकी नीयत में खोट है. नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि पहले इन्होंने 2022 में एनडीए छोड़ा और फिर इसके कार्यान्वयन के लिए त्रुटिपूर्ण नीति बनाई.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर फंसेगा पेंच? संकेत दिखे! चुनाव से पहले कांति सिंह ने की बड़ी मांग