पटनाशिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) के आप्त सचिव डॉ. कृष्णा नंद यादव की विभाग में एंट्री पर रोक लगा दी गई है. पीत पत्र लिखे जाने के मामले में यह एक्शन हुआ है. अब बीजेपी विधानमंडल दल के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने इस पूरे मामले पर हमला बोला है. बुधवार (5 जुलाई) को विजय सिन्हा ने बयान जारी करते हुए कहा कि जैसे छोटे भाई ने चरवाहा विद्यालय वाले बड़े भाई से गलबहियां कर दिनदहाड़े जनादेश का अपमान करते हुए सरकार बनाई है और चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाया है तब से शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में है. 


विजय सिन्हा ने कहा कि अब तो हद ही हो गई. शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव को विभाग में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई. जब मंत्री और मुख्य सचिव की लड़ाई ऐसी हो कि सतह पर उभरकर सामने आ जाए तो शिक्षा विभाग का भगवान ही मालिक है. अपर मुख्य सचिव और मंत्री के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है जो शिक्षा व्यवस्था को रसातल में ले जाएगा.


विजय सिन्हा का सीएम नीतीश पर हमला


सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि सुशासन बाबू का इस पर कोई ध्यान नहीं है. तंज कसते हुए कहा कि ध्यान भी कैसे होगा प्रधानमंत्री बनने का सपना जो मन के अंदर संजो कर रखे हैं. विपक्षी एकता का राग अलाप रहे हैं. चारा घोटाला करने वाले और चरवाहा विद्यालय वाले के साथ गलबहियां किए हैं.


सवाल पूछते हुए विजय सिन्हा ने कहा- "नीतीश कुमार जी बिहार को आप किस स्तर पर पहुंचा दिए हैं? यहां के नौजवानों, नौनिहालों का जो भविष्य बर्बाद हो रहा है शिक्षा मंत्री का इस पर कोई ध्यान नहीं है. शिक्षकों के साथ जो पाप कर रहे हैं उस पाप के फल का फलीभूत होगा और आने वाले दिन में इसकी सजा मिलेगी. शिक्षा मंत्री ने यहां की प्रतिभा का अपमान किया. कहा कि गणित, विज्ञान अंग्रेजी की प्रतिभा नहीं है. इसके शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. आप जैसे लोग शिक्षा विभाग के मंत्री के योग्य नहीं हैं."


यह भी पढ़ें- Bihar: 'मंत्री-प्रधान सचिव की डॉग-फाइट में चौपट हुई बिहार की शिक्षा', सुशील मोदी ने विभाग को बचाने के लिए बताया उपाय