Bihar Politics: CM नीतीश की 'गलती' को माफ करने के मूड में स्पीकर, भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद कही बड़ी बात
सूत्रों के अनुसार रविवार को स्पीकर की भूपेन्द्र यादव से सीएम नीतीश के साथ हुई बहस के मामले में वार्ता हुई. स्पीकर ने अपनी बात रखी है. उनको आश्वासन मिला है कि उनके सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा.
पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Council) के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने दिल्ली में बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि शिष्टाचार भेंट थी. किसी अन्य मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई है. सीएम के साथ हुई बहस वाले मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में नीतीश के साथ हुई बहस पर स्पीकर ने कहा कि गलती जीवन का एक पन्ना है और रिश्ता पूरी तरह किताब है. एक पन्ने के लिए किताब को नष्ट नहीं किया जा सकता. उस पन्ने को हटाया जा सकता है. किताब रूपी रिश्ता बिहार के हित में बना रहेगा.
केंद्रीय नेतृत्व से मिला आश्वासन
सूत्रों के अनुसार रविवार को स्पीकर की भूपेन्द्र यादव से सीएम नीतीश के साथ हुई बहस के मामले में वार्ता हुई. पूरे मामले पर स्पीकर ने अपनी बात रखी है. उनको आश्वासन मिला है कि उनके सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा. आश्वासन मिलने पर स्पीकर की नाराजगी खत्म हुई. बता दें बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा कल देर रात दिल्ली रवाना हो गए थे. सीएम नीतीश के साथ सदन में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बहस हुई थी.
सदन में जमकर हुई थी बहस
सीएम ने स्पीकर से कहा था कि आप संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. उस वक्त स्पीकर बहुत नाराज हुए थे. अगले दिन सदन में भी नहीं आए थे. बाद में सीएम से उनकी मुलाकात हुई थी. फिर सदन में आए थे और अपने संदेश के जरिये नीतीश को बहुत कुछ सुना दिया था. लेकिन नाराजगी उनकी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई थी.
नीतीश से हुई बहस के बाद स्पीकर ने केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए समय मांगा था. उस समय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चार राज्यों में सरकार बनाने की रूपरेखा तय करने में व्यस्त था. बीते दिनों आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया, जहां उन्होंने भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की. स्पीकर ने अपनी बात खुलकर वहां रखी. वैसे दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर स्पीकर ने कहा कि निजी काम से दिल्ली जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें -