बिहार विधानसभा में तैनात अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे विजय कुमार सिन्हा! जानें- क्या है पूरा मामला?
सत्र में शून्य काल के दौरान सीपीआई नेता महबूब आलम ने अध्यक्ष को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा परिसर में सुरक्षाकर्मी उनके साथ अनुचित तारीके से पेश आए. बाइट देने के दौरान उनके साथ धक्का मुक्की की.
पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिंहा ने विपक्ष की ओर से अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर जन प्रतिनिधियों के प्रति अधिकारियों के अनुचित व्यवहार का मामला सही पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अध्यक्ष की हैसियत से विधानसभा के परिसर में ऐसी किसी भी घटना पर एक्शन लेने का विजय कुमार सिंहा को पूरा अधिकार है. इस अधिकार के तहत ही उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है.
तेजस्वी ने कही ये बात
दरसअल, बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में विपक्ष ने अधिकारियों के दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा के अधिकारियों पर जन प्रतिनिधियों के साथ अनुउचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने सदन में कहा था कि नीतीश सरकार में अधिकारियों का मन इतना बढ़ गया है कि ये लोग विपक्ष के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सत्र में शून्य काल के दौरान सीपीआई नेता महबूब आलम ने अध्यक्ष को जानकारी देते हुए सदन को बताया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में सुरक्षाकर्मी उनके साथ अनुचित तारीके से पेश आए. उन्होंने कहा कि जब वो मीडिया को बाईट दे रहे थे, तभी उनके साथ ये घटना घटी. ऐसे में उन्होंने अध्यक्ष से संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.
हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों नेताओं को मामले की जांच करने का आश्वाशन देकर शांत करा दिया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष को ये नसीहत दी कि वो उनके केबिन में आएं. वहां बैठकर सीसीटीवी फुटेज देखी जाएगी. उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार विधानसभा में बजट का सत्र जारी है. इस दौरान विपक्ष सरकार की हर कमजोरी पर लगातार हमला कर रहा हैं.
यह भी पढ़ें -
विधानसभा में जवाब नहीं दे पाए मुकेश सहनी, तेजस्वी बोले- मंत्रियों को ABCD भी नहीं आती Bihar Police Murder Case: सदन में उठा दारोगा की हत्या का मुद्दा, विपक्ष ने 'यूपी मॉडल' मांग की