(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Reaction: 'मुकेश सहनी ने खंजर भोंकने वाले...', VIP प्रमुख पर खूब बरसे विजय सिन्हा
Mukesh Sahani News: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शुक्रवार को महागठबंधन में शामिल हो गए. वहीं, इस पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रया दी है.
BJP Reaction: बीजेपी पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर शनिवार को प्रदेश कार्यालय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान विजय सिन्हा ने विपक्ष पर हमला बोला. साथ ही मुकेश सहनी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने राजनीति को कमाई का अपना आधार बनाया, सत्ता को मेवा के लिए चुना है. ऐसे लोग को जनता समय पर जवाब देगी. जाति के नाम पर लोग राजनीति करते हैं और अपनी जात का उपेक्षा करते हैं. बीजेपी किसी जाति की पार्टी नहीं है सब को अधिकार देती है. मुकेश सहनी ने खंजर भोंकने वाले, नरसंहार कराने वाले लोग के साथ गलवाहिया किया है.
लालू यादव पर विजय सिन्हा का हमला
लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट की कार्रवाई पर विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से प्रेरणा लेकर केजरीवाल भी चमत्कार कर रहे हैं. राजनीति को समाप्त कर भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाले लालू यादव हैं. लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आगे इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में 40 और देश में 400 के पार का लक्ष्य को पूरा करेगी.
रोहिणी आचार्य के मुद्दे पर बोले सम्राट चौधरी
बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी का गठन आज से 43 साल पहले 1980 में हुआ था. प्रधानमंत्री ने आज के दिन संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत सबसे मजबूत देश बनकर सामने आएगा. महागठबंधन में मुकेश सहनी के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी हमारे छोटे भाई हैं राजनीति करते रहें शुभकामना है.
रोहिणी आचार्य के खिलाफ शिकायत पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को हमने शिकायत की है. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. लालू परिवार से उम्मीद भी क्या किया जा सकता है?
ये भी पढे़ं: Purnea Lok Sabha Seat: 'पप्पू यादव मेरे सामने चुनौती नहीं', पूर्णिया सीट से जीत को लेकर कॉन्फिडेंट हैं बीमा भारती