पटना: बिहार हिंसा के बाद बीजेपी के निशाने पर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) आ गई है. बीजेपी (BJP) इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है. बुधवार को इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नालंदा और सासाराम में हिंदुओं की बर्बादी और तबाही का खेल खेला गया. बिहार शरीफ का मदरसा आतंकवादियों का पनाहगाह रहा है. हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. वहीं, हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को लेकर उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती मनाएंगे. सभी बजरंगबली बनकर रावण के अनुयायी को ध्वस्त करेंगे. सत्ता में बैठे लोग राम से नफरत करने वाले रावण हैं.
तुष्टीकरण की हो रही है राजनीति- विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार नालंदा-सासाराम के दंगों की निष्पक्ष जांच करने में असफल हो गई है. तुष्टीकरण के तहत जांच को प्रभावित किया जा रहा है. पीड़ित हिन्दुओं की उल्टे जांच में प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रशासन के शीर्ष पर बैठे अधिकारी की दंगों के मामले में भूमिका की जांच होनी चाहिए. फर्जी मदरसे मे आतंकवादियों के पहनगार की जांच और पीएफआई आदि विषय पर भी सरकार मौन क्यों? हम इन दंगों की हाईकोर्ट के सिटिंग जज एवं एनआईए से जांच की मांग करते हैं. ऐसा होने पर दूध का दूध और पानी का पानी निकलकर सामने आ जाएगा.
हनुमान जयंती धूमधाम से होगी- तारकिशोर प्रसाद
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार संवेदनहीन हो गई है. गया जिला के नगर प्रखंड के चाकंद रामनवमी समिति के छोटे जूलुस पर भी पत्थरबाजी कर हमला किया गया और पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. यदि हिन्दुओं को न्याय नहीं मिला तो बीजेपी सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी और इनके प्रतिशोधात्मक दमन के विरोध में जेल भरने से भी पीछे नहीं हटेगी. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नालंदा-सासाराम में एकपक्षीय गिरफ्तारी हो रही है. हनुमान जयंती परंपरागत रूप से मनाते हैं और मनाएंगे. हनुमान जयंती धूमधाम से होगी. भगवान हनुमान से प्रार्थना करेंगे कि सरकार हनुमान भक्तों पर एकतरफा कार्रवाई बंद करे.
ये भी पढ़ें: Budget Session: जीवेश मिश्रा को मार्शल ने टांगकर सदन से बाहर निकाला, BJP MLA बोले- सीएम से एक जवाब ही तो मांगा था