पटना: बिहार में एक बार फिर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) आमने सामने आ गई. बुधवार को एक ओर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने जेडीयू के आरजेडी में विलय होने की बात कही और पार्टी पर जोरदार प्रहार किया. वहीं उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को इलाज कराने की हिदायत दे डाली. उपेंद्र कुशवाहा ने विजय सिन्हा की दिमागी हालत ठीक नहीं बताते हुए उन्हें तुरंत में इलाज कराने की बात कही.


अपराध, भ्रष्टाचार, परिवारवाद लाने वालों को जनता जवाब देगी


नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने उपचुनाव को लेकर कहा कि जेडीयू अब बचेगी नहीं. वह तो आरजेडी में विलय करने जा रही है. नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री भी नहीं रहने वाले हैं. वे तो पहले ही सरेंडर कर चुके. नीतीश कुमार अवसरवादी राजनीति करने वाले नेता हैं. उन्होंने भ्रष्टाचारियों से हाथ मिलाया. आम जनता सब देखती है. दोनों सीटों पर महागठबंधन को हरा देगी. सिन्हा ने कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं की लड़ाई है. अपराध, भ्रष्टाचार, परिवारवाद को लाने वालों को जनता अपना जवाब खुद दे देगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: प्रेमिका से संबंध बनाकर शादी से मुकरा प्रेमी, लड़की करने लगी जिद... मिली खौफनाक सजा, जानिए मामला


सिन्हा की दिमागी स्थिति सबको पता है 


इधर, विजय सिन्हा के इस बयान पर जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया. कुशवाहा बोले कि आपलोग विजय सिन्हा को जानते हैं. वह स्पीकर रहते हुए कैसा व्यवहार करते थे. उनकी दिमागी स्थिति किसी से छिपी नहीं है. विजय सिन्हा को तुरंत में इलाज कराने की जरूरत है. उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. इसके अलावा कुशवाहा ने उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि हम लोग जिसके साथ होते सबको मौका देते हैं. गठबंधन में तमाम पार्टियों के उम्मीदवार हैं. जो व्याकुल हो रहे उनकी ही हार तय है. कुशवाहा ने साफ किया कि जिनको मोकामा सीटको लेकर इतना भी ज्ञान नहीं है वो कोर्ट जाकर पता करें. यदि विपक्ष के नेताओं को इतना ज्ञान नहीं है तो भगवान ही उनका मालिक है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से कर दी ये बड़ी अपील, नीतीश-लालू और PM मोदी को एक साथ घेरा