Bihar Election: लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी आलाकमान बिहार को लेकर काफी अलर्ट है. बिहार की सियासत पर पैनी नजर रखे हुए हैं और लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. चुनाव बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसके बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाती है. वहीं, शनिवार को राजधानी पटना में बीजेपी की कोर कमेटी बैठक हुई. इस बैठक में संगठन और आगामी विधानसभा चुनाव दोनों पर चर्चा हुई. वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में चार सीट इमामगंज, तरारी, रामगढ़ और बेलागंज में उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर बीजेपी खास रणनीति बनाने में जुटी हुई है. इस बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी पहुंचे हुए थे.
वहीं, इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दे रखे हैं. जब प्रभारी आते हैं तो इस तरह की बैठकें होती हैं, यह एक नियमित बैठक थी. वहीं, उद्धव ठाकरे के बयान पर उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा कर रहे हैं इसलिए कुछ लोग परेशान हो रहे हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं, ईडी वाले राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को ताकत दी है और राहुल गांधी उससे भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्ष के लोग भारत कमजोर देखना चाहते थे, लेकिन जनता ने भारत को मजबूत बना दिया. देश की जनता को जिन लोगों ने दुखी करने का प्रयास किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी जनता को ताकत दे दी. राहुल गांधी उस ताकत से भयभीत हो गए हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 अगस्त को अपने सोशल मीडिया 'एक्स' एकाउंट पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा कि ईडी के सूत्रों से जानकारी मिली है कि मेरे आवास पर छापेमारी की जाएगी. ऐसा लगता है कि लोकसभा में उन्हें मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया. कोई बात नहीं, मैं ईडी का स्वागत करूंगा, चाय और बिस्किट के साथ.
ये भी पढे़ं: Bihar BJP: 'वह पागल हो गए हैं', बीजेपी मंत्री नीरज बबलू तेजस्वी यादव को लेकर बहुत कुछ कह गए